सेंसेक्स में 1,000 अंक से ज्यादा की तेजी:ये 78,350 के स्तर पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 250 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में आज यानी 19 नवंबर को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 1,000 अंक (1.30%) से ज्यादा की बढ़त के साथ 78,350 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 300 अंक (1.29%) से ज्यादा की तेजी है, ये 23,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में बढ़त और सिर्फ 3 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। आज ऑटो, एनर्जी और IT शेयर्स में ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। M&M और टाटा मोटर्स के शेयर्स में 2% से ज्यादा की तेजी है।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 0.69% की बढ़त है। वहीं कोरिया के कोस्पी में 0.32% की तेजी और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.39% की गिरावट देखने को मिल रही है।
  • 18 नवंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.13% गिरकर 43,389 पर बंद हुआ। वहीं S&P 500 0.39% बढ़कर 5,893 पर और नैस्डैक 0.60% बढ़कर 18,791 पर बंद हुआ।
  • NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 18 नवंबर को ₹1,403 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹2,330 करोड़ के शेयर खरीदे।

मामा अर्थ का शेयर 11% टूटा मामा अर्थ की पेरेंट कंपनी ‘होसाना कंज्यूमर’ के शेयर में आज बड़ी तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर 11% गिरकर 263 रुपए पर आ गया है। इससे पहले कल भी कंपनी के शेयर में 20% की गिरावट देखने को मिली थी।

दरअसल कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी किए। जुलाई-सितंबर की अवधि में, होनासा कंज्यूमर को 19 करोड़ रुपए का घाटा हुआ, जबकि एक साल पहले की अवधि में कंपनी को 29 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

आज से ओपन होगा NTPC ग्रीन एनर्जी का IPO सरकारी कंपनी NTPC की सब्सिडियरी कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का IPO आज से ओपन होगा। निवेशक इस पब्लिक इश्यू के लिए 22 नवंबर तक बिडिंग कर सकेंगे। 27 नवंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

कल बाजार में रही थी गिरावट इससे पहले कल यानी 18 नवंबर को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 241 अंक की गिरावट के साथ 77,339 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 78 अंक की गिरावट रही, ये 23,453 के स्तर पर बंद हुआ था।