MP-राजस्थान सहित 4 राज्यों में घना कोहरा:जयपुर में दिन में भी धुंध, दो दिन स्कूल बंद; कश्मीर के शोपियां में तापमान माइनस 3.9°

राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत देश के 4 राज्यों के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट है। जयपुर में दिन में भी धुंध नजर आई। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए खैरथल-तिजारा जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 23 नवंबर तक छुट्‌टी कर दी गई है।

मध्यप्रदेश में भोपाल-इंदौर समेत 28 शहरों में टेम्प्रेचर सामान्य से नीचे आ गया। उत्तर भारत के राज्यों दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ में प्रदूषण बढ़ गया है। पंजाब के 5 जिले ऐसे हैं जहां प्रदूषण का स्तर सामान्य से 4 गुना ज्यादा है। दिल्ली और हरियाणा के कई स्कूलों को ऑनलाइन कर दिया गया है।

उधर पहाड़ों में बर्फबारी नहीं होने के बावजूद श्रीनगर में तापमान 0.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। शोपियां देश का सबसे ठंडा जिला रहा। यहां तापमान माइनस 3.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं अनंतनाग में माइनस 3.5 डिग्री, पुलवामा में माइनस 3.4 डिग्री पहुंचा।

दक्षिण भारत के राज्यों में ठंड का असर उत्तर भारत के राज्यों से कम है। मौसम विभाग ने यहां बारिश का अलर्ट जारी किया है। तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल के अलावा गुरुवार को असम और मेघालय में बारिश का अनुमान है।

राजस्थान में दिन में भी धुंध, जहरीली हुई हवा: जयपुर सहित 4 शहर रेड जोन में, AQI लेवल 300 के पार

राजस्थान में उत्तरी हवा का प्रभाव बढ़ने से तेज हुई सर्दी के साथ धुंध (कुहासा) बढ़ गई है। दिल्ली-NCR और उत्तरी राजस्थान शहरों में धुंध बढ़ने से एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी खराब स्थिति में पहुंच गया। जयपुर, भिवाड़ी, सीकर, गंगानगर रेड जोन में आ गए हैं। कल (20 नवंबर) यहां का AQI लेवल 300 के पार दर्ज हुआ।

MP के ग्वालियर, रीवा-चंबल संभाग में कोहरा: भोपाल-इंदौर समेत 28 शहरों में सामान्य से नीचे टेम्प्रेचर

उत्तरी हवाओं के असर से मध्यप्रदेश में सर्दी बढ़ गई है। कई शहरों में रात का टेम्प्रेचर 15 डिग्री के नीचे आ गया है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर-उज्जैन समेत 28 शहरों में पारा सामान्य से नीचे है। ऐसा ही मौसम अगले कुछ दिन और बना रहेगा। गुरुवार सुबह ग्वालियर, चंबल और रीवा संभाग के कई जिलों में कोहरा रहा।

बिहार में अगले हफ्ते और बढ़ेगी ठंड: हाजीपुर देश में दूसरा सबसे प्रदूषित शहर; रोहतास का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस

बिहार में सुबह और शाम ठंड महसूस होने लगी है। कई जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है। बुधवार को रोहतास का न्यूनतम तापमान सबसे कम 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज यानी गुरुवार को बिहार के कई जिलों में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा। हालांकि, दिनभर मौसम शुष्क बना रहेगा।