समालखा में ग्लोब टोयोटा शोरूम से कैश चोरी:छत के रास्ते घुसा आरोपी, कैशियर रूम से 46 हजार रुपए ले गया

हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे के करहंस गांव में स्थित ग्लोब टोयोटा शोरूम से नकदी चोरी हो गई। सुबह करीब 4 बजे चोर छत के रास्ते शोरूम में दाखिल हुआ। यहां वह सीधा कैशियर रूम में गया और अलमारी से 46 हजार की नकदी चोरी कर ली।

ऑपरेशन हेड ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही सीसीटीवी के आधार पर उसकी पहचान और तलाश शुरू कर दी है।

सफाई कर्मचारी पहुंचे तो देखा कि दरवाजा टूटा था

समालखा थाने में दी शिकायत में पवन मल्होत्रा ​​ने बताया कि वह मॉडल टाउन समालखा का रहने वाला है। वह गांव करहंस में जीटी रोड पर स्थित ग्लोब टोयोटा में बतौर ऑपरेशन हेड काम करता है। 20 नवंबर की सुबह जब सफाई कर्मचारी एजेंसी पर आया तो उसने देखा कि कैशियर रूम का दरवाजा टूटा हुआ था। अलमारी के अंदर रखा सामान फर्श पर बिखरा हुआ था।

उन्होंने तुरंत इसकी सूचना उसे दी। वह तुरंत शोरूम पहुंचा। वहां पहुंचकर उसने कैशियर रूम की जांच की। इसके बाद उसने पुलिस को फोन किया। फोन करने के बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई।

पुलिस की मौजूदगी में कमरे की जांच की गई। जिसमें पाया गया कि अलमारी से 46 हजार 660 रुपये की नकदी चोरी हो चुकी थी। उन्होंने सीसीटीवी चेक किया तो सुबह करीब 4 बजे एक युवक चोरी करता हुआ दिखाई दिया।