करनाल में नगला मेगा-अमृतपुर रोड पर एक युवक ने संदिग्ध हालात में पेड़ पर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक ने पेड़ के ऊपर चढ़कर सुसाइड किया है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय मनीष पुत्र केहर सिंह के रूप में हुई है। मृतक मोहदीनपुर गांव का रहने वाला था। सुसाइड के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
सुसाइड की सूचना के बाद मंगलौरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। एफएसएल टीम की मौजूदगी में शव को पेड़ से नीचे उतारा गया और पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पेड़ के नीचे निकाले जूते
पुलिस के मुताबिक आज सुबह करीब साढ़े 8 बजे युवक का शव पेड़ पर लटका होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचे तो युवक ने पेड़ पर चढ़कर फंदा लगाया हुआ था। युवक के जूते पेड़ के नीचे निकले हुए पाए गए है। जिस तरीके से जूते निकले हुए है, उससे यह तो स्पष्ट है कि युवक ने सुसाइड किया है और पेड़ पर चढ़ने के लिए उसने जूते नीचे निकाले और पेड़ पर चढ़ गया। जिसके बाद उसने किसी कपड़े को पेड़ की मोटी टहनी से बांधा और फंदा लगा लिया।
इलाके में फैली सनसनी
पेड़ पर युवक का शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। जिसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। जिसके बाद मनीष के परिजन भी मौके पर पहुंचे और उसकी शिनाख्त की। मंगलौरा चौकी प्रभारी रोहतास ने बताया कि युवक ने पेड़ पर चढ़कर सुसाइड किया है। शव के पास मृतक के जूते पेड़ के नीचे रखे मिले हैं।
नहीं मिला सुसाइड नोट
हालांकि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मनीष के आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।