एक्सीडेंट के बाद शाहरुख खान देर रात मिलने पहुंचे थे:एक्ट्रेस निक्की अनेजा बोलीं- आंख खुली तो पास बैठे थे, प्यार से मेरे बाल सहलाए

टीवी एक्ट्रेस निक्की अनेजा वालिया ने हाल ही में शाहरुख खान से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया है। साल 2000 में निक्की एक टीवी सीरियल घरवाली ऊपरवाली का शूट कर रही थीं उसी दौरान उनका एक कार एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद वह करीब डेढ महीने तक हॉस्पिटल में भर्ती रही थीं। उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट होने के बाद शाहरुख मीडिया की नजरों से बचते हुए देर रात उनसे मिलने पहुंचे थे।

शूटिंग के दौरान हुआ था हादसा – निक्की

निक्की अनेजा ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में बताया, ‘शूटिंग के दौरान मेरा कार से एक एक्सीडेंट हो गया था उस कार ने मुझे बहुत दूर तक घसीटा। वो कार पूरी मेरे ऊपर चढ़ गई थी और मैं क्योंकि एक एक्ट्रेस हूं इसलिए मुझे अपना चेहरा बचाना था। एक्सीडेंट के बाद मुझे पास के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया और मैं डेढ़ महीने तक हॉस्पिटल में रही थी।’

यकीन नहीं हुआ शाहरुख मुझसे मिलने आए थे – निक्की

उस किस्से को याद करते हुए निक्की ने कहा, ‘जब मैं हॉस्पिटल में थी तो एक रात मैं अचानक उठी और देखा कि शाहरुख खान अस्पताल में मेरे बिस्तर के बगल में बैठे हैं। मुझे यकीन नहीं हुआ मुझे लगा कि शायद मैं बहुत ज्यादा दवाई ले रही हूं जिसकी वजह से मुझे नशा हो रहा है और मुझे शाहरुख खान दिख रहे हैं।’

आधी रात को आने के लिए शाहरुख ने मांगी माफी

निक्की अनेजा ने कहा, ‘शाहरुख ने मुझसे कहा, मुझे माफ करना मुझे आधी रात को तुमसे इस तरह मिलने आना पड़ा। शाहरुख ने कहा बाहर मीडिया वाले थे तो मैं उनके जाने का इंतजार कर रहा था। इस वजह से मैं रात में ही तुमसे मिलने आ सकता हूं। निक्की ने बताया कि उन्होंने प्यार से मेरे बाल सहलाए थे।’

फिल्म सिटी में ड्राइविंग सीख रहा था वो आदमी

निक्की ने बताया, ‘मुझे लाल कलर की एक मारुति वैन ने टक्कर मारी थी और जब शाहरुख मुझसे मिलने आए तो उन्होंने मुझसे पूछा, क्या आपको लाल मारुति वैन ने टक्कर मारी थी? मैंने हां कहा और कहा, लेकिन आप ऐसा क्यों पूछ रहे हैं? तब शाहरुख ने बताया कि उन्होंने उसी लाल रंग की गाड़ी को उसी दिन फिल्म सिटी में देखा था। उन्होंने बताया कि उस गाड़ी चलाने वाले ने शूटिंग से 2 घंटे पहले ही कार चलाना सीखा था। इसलिए शूट के दौरान जब उसे गाड़ी रोकनी थी वो नहीं रोक पाया। निक्की ने बताया कि शाहरुख खान ने उनसे प्रोडक्शन हाउस पर मुकदमा करने के लिए भी कहा था।’

निक्की और शाहरुख ने साथ किए प्रोजेक्ट्स और फिल्में

निक्की ने शाहरुख के साथ कई इंटरनेशनल शोज में काम किया था, जिन्हें वह होस्ट करती थीं। इतना ही नहीं, शाहरुख स्टारर फिल्म यस बॉस में पहले निक्की को लीड हीरोइन के रूप में साइन किया गया था। लेकिन किसी कारण की वजह से निक्की को पांच दिन की शूटिंग के बाद यह फिल्म छोड़नी पड़ी थी।