हरदोई में सड़क हादसे में 5 बारातियों की मौत हो गई, 4 गंभीर हैं। यह सभी कानपुर से शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। सोमवार तड़के 3 बजे बोलेरो की बस से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो कई हिस्से में बंट गई। 50 फीट दूर तक बोलेरो के पार्ट्स गिरे हैं। मृतकों में 4 महिलाएं और 1 पुरुष हैं।
पुलिस ने बताया- हादसा मल्लावां कोतवाली के गौरी चौराहे के पास कटरा-बिल्हौर मार्ग पर हुआ। आशंका है कि कोहरे या ड्राइवर को झपकी आने के चलते हादसा हुआ है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 4 घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
हरदोई के मल्लवां के दिग्विजय सिंह की बारात कानपुर के शिवराजपुर गई थी। शादी के बाद लोग वापस लौट रहे थे। बोलेरो में महिलाओं और बच्चों समेत 9 लोग सवार थे। वहीं बघौली से बारातियों को लेकर आ रही बस से बोलेरो की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सभी गाड़ी में फंस गए। किसी तरह पुलिस ने बोलेरो को काटकर सभी को बाहर निकाला।
बस में भी बाराती थे, ड्राइवर मौके से भागा जिस बस की बोलेरो से टक्कर हुई उस बस में भी बाराती थे। हालांकि, हादसे के बाद ड्राइवर मौके से भाग गया। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। बस सवार बारातियों ने ही पुलिस को सूचना दी। टक्कर में बस के भी कुछ यात्रियों को हल्की चोट आई है।
बस सवार यात्रियों ने बताया सुबह 3 बजे का वक्त था। ज्यादातर लोग सो रहे थे। जल्दी पहुंचने के चलते बस ड्राइवर तेज चला रहा था। अचानक तेज झटका लगा। ज्यादातर सवारियां सीट से नीचे गिर गईं। कुछ देर बाद बाहर निकलकर देखा तो पता चला कि बोलेरो को टक्कर मारी है। बोलरो सवार चीख-पुकार रहे थे, उनको बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन कई फंस गए थे।
4 महिलाओं की शिनाख्त हादसे में बोलेरो सवार सीमा देवी (40), प्रतिमा (32), प्रतिभा (42), रामकली (52) और बोलेरो ड्राइवर शुभम (28) की मौके पर मौत हो गई। सभी हरदोई जिले के माधौगंज के रहने वाले थे। वहीं, हादसे में विमला (40), केशव (12), शौर्य (10) और 12 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल है। इन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
एएसपी नृपेंद्र कुमार ने बताया- प्रथम दृष्टया हादसे का कारण बोलेरो और बस की तेज रफ्तार बताया जा रहा है। बस चालक मौके से फरार है। पुलिस ने बस को क्रेन की मदद से हटवाया।