मेगा ऑक्शन के पहले दिन कप्तानों की सबसे ज्यादा डिमांड:4 कप्तानों पर ₹83.5 करोड़ खर्च; 44% राशि गेंदबाज ले गए, चहल सबसे महंगे स्पिनर

सऊदी अरब के जेद्दा में जारी IPL मेगा ऑक्शन के पहले दिन रविवार को कप्तानों का बोलबाला रहा। 4 कप्तान खरीदने के लिए टीमों ने 83.50 करोड़ रुपए खर्च कर दिए।

सभी 10 फ्रेंचाइजी ने 72 खिलाड़ियों पर 467.95 करोड़ रुपए खर्च किए। टीमों को अब 173.55 करोड़ में 132 प्लेयर्स खरीदने हैं। ऑक्शन की 44% राशि गेंदबाज ले गए। स्पिनर्स में युजवेंद्र चहल का नाम टॉप पर रहा, लेकिन 11 में से 7 फिरकी गेंदबाज करोड़पति बने। दूसरी ओर तेज गेंदबाजों के लिए टीमों ने खूब पैसे लुटाए, सभी 20 पेसर्स करोड़पति बन गए।

स्टोरी में ऑक्शन के पहले दिन का ट्रेंड…

89% राशि इंटरनेशनल खिलाड़ियों को पहले दिन 84 खिलाड़ियों पर बोली लगी, 72 बिक गए, जबकि 12 अनसोल्ड रहे। 72 प्लेयर्स में 42 कैप्ड यानी इंटरनेशनल प्लेयर थे, जबकि 30 अनकैप्ड खिलाड़ी रहे। कैप्ड प्लेयर्स पर 414.9 करोड़ रुपए खर्च हुए, यानी एक खिलाड़ी को औसतन 9.87 करोड़ रुपए मिले। दूसरी ओर अनकैप्ड प्लेयर्स की औसत वैल्यू 1.76 करोड़ रुपए ही रही।

ऋषभ पंत टॉप कैप्ड प्लेयर रहे, उन्हें 27 करोड़ रुपए में लखनऊ ने खरीदा। जबकि रसिख सलाम टॉप अनकैप्ड प्लेयर रहे, उन्हें 6 करोड़ रुपए में बेंगलुरु ने खरीदा। 13 अनकैप्ड खिलाड़ियों की कीमत 1 करोड़ रुपए को नहीं छू सकी।

विदेशी प्लेयर्स को भारतीयों से औसतन ₹1.74 करोड़ ज्यादा मिले 72 खिलाड़ियों में भारत के 48 और विदेश के 24 प्लेयर्स रहे। भारतीयों पर 284.2 करोड़ रुपए खर्च हुए, यानी एक खिलाड़ी की एवरेज वैल्यू 5.92 करोड़ रुपए रही। विदेशियों पर 183.75 करोड़ रुपए लगे, यानी उनकी एवरेज वैल्यू भारतीयों से 1.74 करोड़ रुपए ज्यादा 7.66 करोड़ रुपए रही। जोस बटलर सबसे महंगे विदेशी रहे, उन्हें 15.75 करोड़ रुपए में गुजरात ने खरीदा।

चहल सबसे महंगे स्पिनर, मालामाल हुए पेसर्स ऑक्शन की करीब 44% रकम यानी 204.90 करोड़ रुपए गेंदबाजों पर खर्च हुई। 10 टीमों ने 31 बॉलर्स खरीदे, इनमें 11 स्पिनर और 20 पेसर्स शामिल रहे। स्पिनर्स में युजवेंद्र चहल 18 करोड़ और नूर अहमद 10 करोड़ रुपए में बिके। दोनों के अलावा बाकी स्पिनर्स की कीमत 6 करोड़ रुपए भी नहीं छू सकी। 4 स्पिनर तो 50 लाख रुपए के अंदर ही बिक गए। स्पिनर्स की एवरेज वैल्यू 4.29 करोड़ रुपए रही।

20 पेसर्स के लिए फ्रेंचाइजी ने 157.65 करोड़ रुपए खर्च किए। सभी गेंदबाज करोड़पति बने, यानी पेसर्स की एवरेज वैल्यू 7.88 करोड़ रुपए रही। 18 करोड़ के लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह सबसे महंगे रहे। विदेशियों में ट्रेंट बोल्ट, जोफ्रा आर्चर और जोश हेजलवुड टॉप पर रहे। तीनों को अलग-अलग टीमों ने 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा।

ऑलराउंडर की डिमांड कम रही ऑक्शन में ज्यादातर बार ऑलराउंडर्स पर जमकर पैसा बरसता है, लेकिन जेद्दा में 2 ही ऑलराउंडर 10 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा सके। इनमें भी वेंकटेश अय्यर के लिए बेंगलुरु और कोलकाता में इंटेंस बिडिंग वॉर हुई, जिस कारण उनकी कीमत 23.75 करोड़ रुपए तक पहुंच गई।

विदेशी ऑलराउंडर्स में मार्कस स्टोयनिस 11 करोड़ रुपए की कीमत के साथ सबसे महंगे रहे। उन्हें पंजाब ने खरीदा। ऑक्शन में 16 ऑलराउंडर पर 91.75 करोड़ रुपए खर्च हुए। यानी उनकी एवरेज वैल्यू 5.70 करोड़ रुपए रही, जो गेंदबाजों की एवरेज वैल्यू से करीब 1 करोड़ रुपए तक कम रही।

विकेटकीपर्स पर भी खूब पैसा बहा ऑक्शन से पहले 5 टीमों में विकेटकीपर की कमी थी, इसलिए टीमों ने विकेटकीपर्स पर भी खूब पैसा बहाया। 13 विकेटकीपर 98.95 करोड़ रुपए में बिके, उनकी एवरेज वैल्यू 7.61 करोड़ रुपए रही। 6 विकेटकीपर्स की कीमत तो 10 करोड़ रुपए पार कर गई, सबसे महंगे ऋषभ पंत भी विकेटकीपर ही हैं। हालांकि, 4 अनकैप्ड विकेटकीपर को टीमों ने 95 लाख के अंदर भी खरीद लिया।

12 में से 11 बैटर्स की कीमत 10 करोड़ भी पार नहीं कर सकी 12 बैटर्स पर टीमों ने ऑक्शन में महज 72.35 करोड़ रुपए खर्च किए। इनमें भी 26.75 करोड़ रुपए के श्रेयस अय्यर का नाम हटा दें तो 11 बैटर्स को टीमों ने 45.6 करोड़ रुपए ही दिए। किसी भी बैटर की कीमत 10 करोड़ को नहीं छू सकी, 11 बैटर्स की एवरेज वैल्यू महज 4.14 करोड़ रुपए रही। इसकी बड़ी वजह यह भी रही कि ऑक्शन से पहले ज्यादातर टीमों ने अपने प्रमुख बैटर्स को रिटेन कर लिया था।

इन 4 कप्तानों पर बहा पैसा ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और जोस बटलर पर टीमों ने 83.50 करोड़ रुपए लगा दिए। पंत सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, श्रेयस सबसे महंगे बैटर रहे, वहीं बटलर सबसे महंगे विदेशी साबित हुए। दिल्ली ने राहुल को 14 करोड़ रुपए में खरीद लिया, ऑक्शन के लिहाज से यह बहुत स्मार्ट डील मानी जा रही है। पंत दिल्ली की, श्रेयस कोलकाता की और राहुल लखनऊ की कप्तानी कर चुके हैं, जबकि बटलर इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कैप्टन हैं।

मेगा ऑक्शन में पंत सबसे महंगे बिके सऊदी अरब के जेद्दा में IPL का मेगा ऑक्शन जारी है। रविवार को पहले दिन की नीलामी हुई। इसमें 72 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी के 467.95 करोड़ रुपए खर्च हो गए। इस दौरान IPL टॉप ट्रेंड्स में रहा।