68वें नेशनल स्कूल एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आगाज:राज्यपाल ने किया शुभारंभ, 30 नवंबर तक होगा आयोजन

लखनऊ के गुरु गोबिन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में मंगलवार को 68वें नेशनल स्कूल एथलेटिक्स (अंडर-17) चैंपियनशिप-2024 का आज से शुभारंभ हो गया। 30 नवंबर तक चलने वाले इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए देश के कई राज्यों की टीम लखनऊ पहुंची है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इसका औपचारिक शुभारंभ करते हुए इवेंट्स की शुरूआत की। इस दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, प्रमुख सचिव भी मौजूद रहे।