दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में 2017 के बाद यह पहला मौका है, जब NUSU के अध्यक्ष पद पर कब्जा हुआ है। NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और छत्तीसगढ़ NSUI नेता, दिल्ली प्रभारी हनी बग्गा की जोड़ी इस छात्र संघ चुनाव में कामयाबी मिली है।
अध्यक्ष पद पर रौनक खत्री और सहसचिव पद पर लोकेश चौधरी ने जीत दर्ज की है। दिल्ली प्रभारी हनी बग्गा और प्रदेश अध्यक्ष आशीष लंबा ने बताया कि, हाईकोर्ट से स्टे लगने के बाद दो महीने बाद छात्र संघ चुनाव की मतगणना हुई।
छत्तीसगढ़ से दिल्ली प्रभारी बने हनी बग्गा ने बताया कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के प्रयासों का परिणाम है कि, दिल्ली यूनिवर्सिटी में NSUI को कामयाबी मिली है। छत्तीसगढ़ से भी कई छात्र यहां पढ़ते हैं। सभी छात्रों की समस्याओं पर काम करना हमारा एक मात्र लक्ष्य होगा।