पाकिस्तान में सेना ने इमरान समर्थकों से खाली कराया डी-चौक:​​​​​​​बुशरा बीबी बोलीं- जब तक खान नहीं मिलेंगे हम हटेंगे नहीं; हिंसा में 7 की मौत

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई को लेकर रविवार को शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया। हिंसा में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें 4 प्रदर्शनकारी और 3 पुलिसकर्मी शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान के समर्थकों ने श्रीनगर हाईवे पर सुरक्षाबलों पर गाड़ियां चढ़ा दीं, जिसमें कुचलकर 3 सैनिक मारे गए। हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो चुके हैं। ज्यादातर की हालत गंभीर है।

द डॉन के मुताबिक इमरान खान के सैकड़ों समर्थक इस्लामाबाद के डी चौक पर पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। इसके जवाब में प्रदर्शनकारी पुलिस और सेना पर पत्थर फेंके।

घंटों के टकराव के बाद सेना ने प्रदर्शनकारियों से डी चौक खाली करवा लिया। इस बीच, प्रदर्शन की अगुआई कर रही इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने कहा है कि जब तक उन्हें खान नहीं मिल जाते, प्रदर्शन जारी रहेगा।

डी चौक इस्लामाबाद का सबसे हाई प्रोफाइल इलाका है। राष्ट्रपति भवन, PM ऑफिस, संसद भवन और सुप्रीम कोर्ट इसी इलाके में हैं।

सेना ने शिपिंग कंटेनर रखकर राजधानी पहुंचने वाले हाईवे को ब्लॉक कर दिया था, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने लिफ्टिंग मशीन और कई भारी मशीनों की मदद से बैरिकेड्स तोड़ दिए। कुछ प्रदर्शनकारी कंटेनरों पर चढ़ गए।

इस्लामाबाद में प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश हिंसा से निपटने के लिए राजधानी इस्लामाबाद में धारा 245 लागू कर दी गई है। प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है। पाकिस्तानी सेना को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी इलाके में कर्फ्यू लगाने का अधिकार दिया गया है।

इस बीच अमेरिका ने पाकिस्तान सरकार से मानवाधिकारों का पालन करने की अपील की है।

इमरान बोले- आखिरी गेंद तक लड़ें, पीछे न हटें

प्रदर्शन के बीच इमरान इमरान खान ने अपने समर्थकों के लिए जेल से संदेश भेजा है। इस संदेश में इमरान ने समर्थकों से आखिरी गेंद तक लड़ने और पीछ न हटने के लिए कहा है। इमरान ने कहा, “मैं पाकिस्तान के लोगों और PTI कार्यकर्ताओं को सेल्यूट करता हूं।

आप अपने अधिकारों के लिए इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन में शामिल हुए हैं और मजबूती के साथ हमारे देश पर थोपे गए माफिया के खिलाफ लड़ रहे हैं।”इमरान ने अपनी टीम को साफ संदेश देते हुए कहा कि आखिरी बॉल तक लड़िए। हमारी मांगें जब तक पूरी नहीं हो जातीं, हम पीछे नहीं हटेंगे।

मंत्री बोले- पैसे देकर प्रदर्शन में बुलाए गए लोग

सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा है कि बुशरा बीबी लोगों की हत्या करवाने पर आमादा हैं। तरार ने कहा कि विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों को पैसे दिए गए हैं। उन्होंने बुशरा बीबी पर दूसरों के बच्चों को मोहरे के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

नकवी बोले- पुलिस को किसी भी तरह से प्रदर्शन को रोकने का आदेश दिया

गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि सरकार PTI नेताओं को समझाने की हर तरह की कोशिश की लेकिन उन्होंने इसका गलत फायदा उठाया और वे राजधानी की तरफ बढ़ते गए।

नकवी ने कहा कि वे पीटीआई का सारे लीडर्स खूनखराबा नहीं चाहते लेकिन एक गुट है जो इन सब को कंट्रोल कर रहा है। नकवी ने कहा कि ये लोग ही विवाद की जड़ हैं। ये सभी खैबर पख्तूनख्वा से आए हैं। इनमें से एक भी शख्स पाकिस्तान का नहीं है।

नकवी ने कहा कि उन्होंने इस्लामाबाद आईजी से किसी भी तरह से स्थिति को कंट्रोल करने का आदेश दे दिया है

PTI बोली- पुलिस की गोली से 3 कार्यकर्ता मारे गए

PTI ने कहा कि पुलिस शांतिपूर्वक हो रहे प्रदर्शन को रोकने के लिए गोलियों का सहारा ले रही है। पुलिस की गोली से मंगलवार को 3 कार्यकर्ता मारे गए हैं।

अमेरिका बोला- PTI कार्यकर्ताओं को शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने का अधिकार है

यूएस स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को कहा कि PTI कार्यकर्ताओं को शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने का अधिकार है। प्रवक्ता से पाकिस्तान में हो रहे प्रदर्शन को लेकर सवाल पूछा गया था। इस पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ही नहीं, हम दुनिया के हर देश में फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन का समर्थन करते हैं।

प्रदर्शनकारियों की तीन मांगें

इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और समर्थक 3 मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

पहली मांग है कि इमरान खान और PTI कार्यकर्ताओं की जल्द रिहाई की जाए। इसके अलावा 2024 में हुए चुनाव के नतीजों को मानना और पाकिस्तानी संसद में पास अदालतों की ताकत कम करने वाले 26वें संविधान संशोधन एक्ट को वापस लेना।

इमरान खान ने खुद इस विरोध प्रदर्शन के लिए अपील की थी। उन्होंने PTI कार्यकर्ताओं से 24 नवंबर को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने या पार्टी छोड़ने के लिए कहा था। इमरान ने इस प्रदर्शन को फाइनल कॉल नाम दिया है।

गृहमंत्री बोले- हद पार न करें, वरना कोई भी कदम उठा सकते हैं

पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा है कि अगर प्रदर्शनकारी हाई सिक्योरिटी जोन में घुसने की कोशिश करते हैं तो उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ये इलाका पहले से संवेदनशील है, क्योंकि बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको आधिकारिक यात्रा पर इस्लामाबाद में हैं।

नकवी ने कहा कि प्रदर्शनकारी डी चौक की जगह इस्लामाबाद के ही संगजानी इलाके में धरना देने के लिए चले जाएं। वे कोई भी ऐसा कदम न उठाएं, जिससे उन्हें सख्ती बरतने को मजबूर होना पड़े। अगर वे हद पार करते हैं तो हम कोई भी कदम उठाने से नहीं हिचकेंगे।

पंजाब की सूचना मंत्री आजमा बुखारी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने इस्लामाबाद जाते समय कई पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया है और बंधक बना लिया है। बुशरा बीबी इस देश में आग लगा रही हैं। वह अपने पति को रिहा करवाने के लिए पश्तूनों को भड़का रही हैं।

PM शरीफ बोले- दोषियों को कड़ी सजा मिले

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जवानों की मौत पर नाराजगी जताई है। उन्होंने दोषियों की पहचान करने और और उन्हें कड़ी सजा देने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध के नाम पर सुरक्षाकर्मियों पर हमला करना निंदनीय है।

बुशरा बीबी बोली- इमरान खान की रिहाई तक प्रदर्शन जारी रहेगा

बुशरा बीबी ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि जब तक इमरान खान की रिहाई नहीं होगी तब तक यह मार्च खत्म नहीं होगा। वे अपनी आखिरी सांस तक लड़ती रहेंगी। बुशरा ने कहा कि यह सिर्फ इमरान खान की लड़ाई नहीं है, बल्कि देश की लड़ाई है।

इमरान खान पर 200 से ज्यादा मामले

इमरान खान रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। इस्लामाबाद की स्थानीय कोर्ट ने उन्हें 5 अगस्त, 2023 को तोशाखाना के केस में दोषी करार दिया था। इसके बाद उन्हें इस्लामाबाद के जमान पार्क स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इसके बाद से उन पर 200 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं।