शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार:सेंसेक्स 80,000 और निफ्टी 24,200 पर कारोबार कर रहा, IT और एनर्जी शेयर्स में बढ़त

शेयर बाजार में आज आज यानी 27 नवंबर को फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 80,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 24,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी देखने को मिल रही है। आज FMCG और बैंकिंग शेयर्स में गिरावट है। वहीं IT और एनर्जी शेयर्स में बढ़त देखने को मिल रही है।

एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार

  • एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 0.72% और कोरिया के कोस्पी में 0.27% की गिरावट है। वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स में 0.52% की बढ़त देखने को मिल रही है।
  • 26 नवंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.28% चढ़कर 44,860 पर और S&P 500 0.57% बढ़कर 6,021 पर बंद हुआ। नैस्डैक भी 0.63% चढ़कर 19,175 पर बंद हुआ।
  • NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 26 नवंबर को ₹1,157 करोड़ के शेयर खरीदे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹1,910 करोड़ के शेयर बेचे।

29 नवंबर को ओपन होगा सुरक्षा डायग्नोस्टिक का IPO सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 29 नवंबर को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 3 दिसंबर तक बिडिंग कर सकेंगे। 6 दिसंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।

कल बाजार में रही थी गिरावट इससे पहले कल यानी 26 नवंबर को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 105 अंक की गिरावट के साथ 80,004 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 27 अंक की गिरावट रही, ये 24,194 के स्तर पर बंद हुआ था।