करीब 2 महीने बाद वापसी कर रहे पूर्व कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेली है। इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे का पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है।
गुरुवार को पहले दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 319 रन बना लिए हैं। ग्लेन फिलिप्स 41 और टिम साउदी 10 रन पर नाबाद हैं।
कीवियों की ओर से केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 93 रन की पारी खेली। वे चोट के बाद टेस्ट में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच सितंबर के आखिरी सप्ताह में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। चोट के कारण वे इंडिया टूर में टीम का हिस्सा नहीं थे।
7 रन से सेंचुरी चूके केन, कप्तान लैथम 3 रन से फिफ्टी विलियम्स महज 7 रन से सेंचुरी चूक गए। वे 93 के स्कोर पर खेल रहे थे, तभी गॉस एटकिंशन की अतिरिक्त उछाल लेती बॉल पर जैक क्रॉले को कैच थमा बैठे। विलियम्सन पिछले 6 साल में पहली बार नर्वस-90 का शिकार बने। वहीं, कप्तान टॉम लैथम (47 रन) को ब्रायडन कार्स ने विकेटकीपर ओली पॉप के हाथों कैच कराया।
4 रन पर गंवाया पहला विकेट, कॉन्वे 2 रन बना सके टॉस हारकर बल्लेबाजी कर रही न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने 4 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। ड्वोन कॉन्वे को गॉस एटकिंसन ने कॉट एंड बोल्ड किया। युवा रचिन रवींद्र ने 34 रन का योगदान दिया। डेरिल मिचेल 19 रन ही बना सके।
एटकिंसन और कार्स को 2-2 विकेट इंग्लैंड की ओर से गॉस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स ने 2-2 विकेट हासिल किए। शोएब बसीर ने एक विकेट लिया।