वाराणसी कैंट स्टेशन पर भीषण आग, 200 गाड़ियां जलीं:पार्किंग में 90 मिनट तक बाइक की टंकियां फटती रहीं, यात्री डरे…भगदड़ जैसे हालात

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में भीषण आग लग गई। 200 वाहन जलकर राख हो गए। 90 मिनट तक बाइक की टंकिया फटती रहीं। धमाके की आवाज से रेलवे स्टेशन में भगदड़ मच गई। यात्री इधर-उधर भागने लगे। सूचना पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तड़के 3 बजे आग पर काबू पाया गया। अधिकारियों ने शॉर्ट सर्किट से हादसा होने की आशंका जताई है।

रेलवे स्टेशन की पार्किंग में शुक्रवार रात 1:30 बजे लगी। सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी समेत रेलवे के आला अधिकारी रात में ही मौके पर पहुंचे। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। घटना की जांच के लिए टीम बना दी गई है। आशंका है कि वाहन में शॉर्ट सर्किट से हादसा हुआ है।

जानिए पूरा घटनाक्रम

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक की दोपहिया वाहन पार्किंग में शुक्रवार को 200 से अधिक बाइक खड़ी थी।

रात 9 बजे एक बाइक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बाइक जलने लगी तो पार्किंग संचालक और आसपास के लोगों ने तुरंत पानी डालकर आग बुझाई।

जिस बाइक में आग लगी थी उसका सीट कवर रात 1.30 बजे फिर सुलग उठा। पार्किंग संचालक सो रहा था। आग ने धीरे धीरे विकराल रूप ले लिया। तेज आवाज के साथ बाइकों की टंकियां फटने लगीं तो हड़कंप मच गया। पार्किंग संचालक ने पुलिस कंट्रोल रूम समेत जीआरपी-आरपीएफ को फोन किया और आग बुझाने में जुट गया।

रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़

लपटें उठती देख यात्री दौड़कर पहुंचे। आग इतनी विकराल थी कि कोई भी आगे जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। देखते ही देखते करीब 200 दोपहिया वाहन जलने लगे और तेज धमाके साथ आग और और धुएं का गुबार स्टेशन पर छा गया।

सूचना पर रात दो बजे दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस बार सभी बाइक को अलग-अलग चेक करके आग बुझाई गई।

रात 3 बजे खत्म हुआ रेस्क्यू रात 3 बजे तक दमकल की टीम ने रेस्क्यू को पूरा किया। बताया गया कि वाहन पार्किंग की क्षमता करीब 400 की है और उस समय लगभग 300 बाइक कैंट स्टेशन परिसर स्थित पार्किंग में थी। कुछ बाइकें चपेट में आने से बच गईं लेकिन 200 से अधिक बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई। चार दिन पहले मालगोदाम के पास भी खड़े वाहनों में आग लगी थी।

रेलकर्मी बोले-पेट्रोल चोरी करते समय लगी आग

रेल कर्मचारियों ने पार्किंग संचालक पर वाहनों से पेट्रोल चोरी करने का आरोप लगाया। कहा- बाइक से पेट्रोल चुराते समय आग लगी होगी। पार्किंग में कई रेलकर्मियों ने अपने दोपहिया वाहन खड़े किए थे। उनका कहना था कि पार्किंग से अक्सर तेल चोरी की शिकायत की जाती थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हो सकता है कि तेल चोरी के दौरान ही आग लगी हो। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए इस घटना से रेलकर्मियों को बड़ा नुकसान हुआ है। इसके लिए स्टेशन अधीक्षक से मिलेंगे और जीआरपी-आरपीएफ से भी कार्रवाई के लिए मांग करेंगे।

सबसे अधिक रेलकर्मियों के वाहन जले

सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया- कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में लगी आग प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से हुई है। लगभग 200 गाड़ियों के पूरी तरह जलने की बात सामने आई है,आग की चपेट में आए सर्वाधिक वाहन रेलकर्मियों के थे, वहीं अन्य कारणों का पता लगाया जा रहा है।