हरियाणा में पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़:व्यापारी को 2 करोड़ लेकर बुलाया; पुलिस को देख फायरिंग की, कार छोड़ जंगल में भागे

हरियाणा के जींद में शुक्रवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाश व्यापारी से 2 करोड़ फिरौती लेने के आए थे। यहां पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बदमाशों की कार पर गोली लगी।

इसके बाद बदमाश कार छोड़कर जंगल की तरफ भाग गए। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है, जिसमें से एक तलवार और 2 पिस्तौल बरामद हुई हैं। जानकारी के मुताबिक फिरौती की रकम नरवाना शहर के विश्वकर्मा चौक पर दी जानी थी।

व्यापारी से मांगी थी फिरौती मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोहाना के एक व्यापारी से 2 बदमाशों ने 2 करोड़ फिरौती मांगी थी। फिरौती की रकम नरवाना शहर के विश्वकर्मा चौक पर देनी थी। व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी। इसके बाद बदमाशों के रात को तय किए गए समय पर सोनीपत CIA की टीम भी विश्वकर्मा चौक पर पहुंच गई।

23 नवंबर को कारोबारी से फिरौती मांगी गई थी। कारोबारी का नाम सुनील वर्मा है। वह अपराधियों को फिरौती देने के लिए 10 लाख रुपए लेकर आया था।

पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग जब बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को वहां देखा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। वहां से वे अपनी गाड़ी को पंजाब की तरफ ले गए। इस बीच पुलिस ने भी उन पर फायरिंग की। एक गोली बदमाशों की गाड़ी पर लगी। कुछ ही दूरी पर नरवाना में बिजली निगम कार्यालय के पास दोनों बदमाश अपनी गाड़ी छोड़कर जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। इसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है।