दिसंबर में होने वाली GST काउंसिल की मीटिंग में टैक्स की दरों में बदलाव किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार GST स्ट्रक्चर को आसान बनाने के लिए गठित मंत्रियों के ग्रुप (GoM) ने तंबाकू और तंबाकू से बनने वाले सभी प्रोडक्ट्स, एयरेटेड पेय पदार्थों (सोडा ड्रिंक-कोल्ड ड्रिंक) वगैरह पर टैक्स दर को मौजूदा 28% से बढ़ाकर 35% करने की सिफारिश की है।
लग्जरी आइटम पर भी GST बढ़ाने की सिफारिश GoM ने कुल 148 आइटम्स की दरों में बदलाव करने की सिफारिश की है।वहीं 1500 रुपए तक के रेडीमेड गारमेंट्स पर 5% GST, जबकि 1,500 रुपए से 10,000 रुपए तक के रेडीमेड कपड़ों पर 18% GST और 10,000 रुपए से अधिक के रेडीमेड गारमेंट्स पर 28% तक GST लगाने की बात कही है।
GOM ने लेदर बैग, कॉस्मैटिक्स समेत कई लग्जरी आइटम पर भी GST बढ़ाने की सिफारिश की है। रोजमर्रा और आम उपभोग के आइटम्स को सस्ते करने की सिफारिश की है।
पानी की बोतल पर 13% GST घटाने का सुझाव
- साइकिल: 10,000 रुपए से ज्यादा कीमत वाली साइकिल पर GST 12% से घटाकर 5% करने का सुझाव।
- पानी की बोतल: 20 लीटर की पानी की बोतल पर GST 18% से घटाकर 5% करने का सुझाव।
- एक्सरसाइज नोटबुक: बच्चों के लिए एक्सरसाइज नोटबुक पर GST 12% से घटाकर 5% करने का सुझाव।
- रिस्ट वॉच: 25,000 रुपए से ज्यादा कीमत वाली हाथ में पहनने वाली घड़ी पर GST 18% से बढ़ाकर 28% करने का सुझाव।
- जूते: 15,000 रुपए से ज्यादा कीमत वाले जूतों पर GST 18% से बढ़ाकर 28% करने का सुझाव।
अब मंत्रिसमूह की सिफारिशों पर अंतिम फैसला GST काउंसिल लेगा अब मंत्रिसमूह की सिफारिशों पर अंतिम फैसला GST परिषद लेगा। 13 सदस्यीय मंत्रिसमूह के संयोजक बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी हैं। बता दें कि मंत्रिसमूह में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, मेघालय, पंजाब, तमिलनाडु और तेलंगाना के मंत्री शामिल हैं।
21 दिसंबर को होनी है GST काउंसिल की बैठक GST काउंसिल की 55वीं बैठक 21 दिसंबर, 2024 को राजस्थान के जैसलमेर में होगी। काउंसिल ने 9 सितंबर को अपनी पिछली बैठक में GoM को बीमा पर GST लगाने के बारे में रिपोर्ट देने को कहा था।
पिछले महीने हेल्थ और जीवन बीमा उत्पादों पर GST लगाने के बारे में GoM की बैठक हुई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बैठक में हेल्थ इंश्योरेंस और टर्म लाइफ इंश्योरेंस पर GST को लेकर भी बड़ा फैसला आ सकता है।
सरकार ने नवंबर में GST से ₹1.82 लाख करोड़ जुटाए सरकार ने नवंबर 2024 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स, यानी GST से 1.82 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं। सालाना आधार पर इसमें 8.5% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले यानी नवंबर 2023 में सरकार ने 1.68 लाख करोड़ रुपए GST कलेक्ट किया था। वहीं, इस वित्त वर्ष यानी 2024-25 में अब तक 14.56 लाख करोड़ रुपए GST से आए हैं।