अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा-2ः द रूल लगातार बॉक्स ऑफिस पर बड़े रिकॉर्ड कायम कर रही हैं। मेकर्स का कहना है कि 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली यह सबसे तेज भारतीय फिल्म है। ये पहली इंडियन फिल्म है जिसने सिर्फ 6 दिनों में 1002 करोड़ रुपए कमाए हैं।
दैनिक भास्कर से बातचीत में ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि पुष्पा- 2, अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दंगल का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी। आमिर खान की फिल्म दंगल ने साल 2016 में वर्ल्डवाइड 2070 करोड़ का कलेक्शन किया था।
छह दिनों में दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के छह दिनों में दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। मेकर्स का कहना है कि 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली यह सबसे तेज भारतीय फिल्म है।
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने यह भी बताया कि पुष्पा 2 ने हिंदी वर्जन में मंगलवार तक 375 करोड़ रुपए की टोटल कमाई की है।
ओपनिंग डे में इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड फिल्म पुष्पा- 2 के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें, तो इसने दुनियाभर में 294 करोड़ की कमाई की थी। इसमें इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 175.1 करोड़ रुपए रहा। पुष्पा-2 ने हिंदी वर्जन में 72 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म ने एसएस राजामौली की फिल्म RRR का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था।