हरदीप पुरी बोले- एकता स्थल पर 2 स्मारक की जगह:कांग्रेस बड़ी जगह चाहती थी, इसके लिए ट्रस्ट बनेगा, वाजपेयी जी के समय भी यही हुआ

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर विवाद अभी जारी है। रविवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर 2 और स्मारक बनाए जा सकते हैं।

हरदीप पुरी ने कहा कि कांग्रेस सरेआम झूठ फैला रही है। खड़गे ने सरकार को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने एक स्पेशल मेमोरियल बनाने की मांग रखी। पत्र के बाद देर रात गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी करके खड़गे की मांग मान ली।

हरदीप पुरी ने कहा- हमारे यहां एकता स्थल है, जहां पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व राष्ट्रपति के स्मारक है। वहां 9 स्थल हैं, जिनमें से 7 जगह स्मारक बन गए हैं। 2 स्मारक की जगह खाली है, लेकिन अगर कांग्रेस की स्पेशल मेमोरियल बनाने की मांग है, जो मंजूर हो चुकी है। अब स्मारक के लिए जमीन 1 रुपए के किराए पर एक ट्रस्ट को देना होगा। वह ट्रस्ट ही मेमोरियल बनाएगा। वाजपेयी जी के समय भी एसा ही हुआ था।

कांग्रेस बोली- शक्ति स्थल की पेशकश किए जाने पर भी भाजपा तैयार नहीं हुई

उधर, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शोक की इस घड़ी में भी भाजपा सरकार सरदार मनमोहन सिंह को सम्मान नहीं दे सकी। सुप्रिया ने रविवार को कहा कि किसी ने ठीक ही कहा है, छोटे मन के लोगों से बड़ी राजनीति की अपेक्षा करना तो दूर, वक्त पड़ने पर उनसे जरा से बड़प्पन की उम्मीद रखना भी बेमानी है।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी हरदीप सिंह पुरी पर सस्ती राजनीति करने का आरोप लगाया। खेड़ा ने कहा कि क्या आपने कभी सुना है कि किसी पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर हुआ हो? उन्होंने कहा कि सच यह है कि जब कांग्रेस ने दबाव डाला तब भाजपा ने मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने का नोटिफिकेशन जारी किया।

पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी ने शक्ति स्थल से जमीन देने की पेशकश भी की थी। वे बस इतना चाहते थे कि डॉ. मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार ऐसी जगह हो, जहां उनका स्मारक बनाया जा सके। BJP से सवाल पूछा जाना चाहिए कि शक्ति स्थल से जगह देने की पेशकश किए जाने के बाद भी यह लोग क्यों नहीं तैयार हुए?

स्मारक को लेकर कांग्रेस ने मोदी-शाह को पत्र लिखा था…

27 दिसंबर: खड़गे ने स्मारक के लिए जमीन मांगी थी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 27 दिसंबर की शाम को पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था। कहा था कि डॉ. सिंह का अंतिम संस्कार जहां हो वहीं स्मारक बनाया जाए। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक डॉ. सिंह की पत्नी गुरशरण कौर भी यही चाहती थीं। हालांकि गृह मंत्रालय ने अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर करवाया।

28 दिसंबर: बीजेपी बोली- जमीन अलॉट कर दी गई कांग्रेस की तरफ से मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जमीन नहीं देने के आरोप पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 28 दिसंबर को कहा- डॉ. सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित कर दी गई। इसके बारे में उनके परिवार को भी जानकारी दे दी गई है। हालांकि नड्‌डा ने यह नहीं बताया कि जमीन कहां दी गई है।