गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजी (Nazara Technologies) का इनीशियल पब्लिक ऑफर यानि IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस आईपीओ को 19 मार्च तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। नजारा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 583 करोड़ रुपये का है। इस आईपीओ के तहत प्रमोटर्स व मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 52,94,392 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश की जा रही है। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,100-1,101 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।
नजारा टेक्नोलॉजीज इस आईपीओ के माध्यम से 582-583 करोड़ रुपए जुटाएगी। इस आईपीओ में एक लॉट 13 शेयरों का है। वहीं, प्राइस बैंड 1,100 से 1,101 रुपए है। अर्थात निवेशक को इस आईपीओ में निवेश के लिए न्यूनतम 14,300 रुपए लगाने होंगे। यूनिक सेगमेंट के चलते निवेशक इस आईपीओ को लेकर काफी उत्साहित हैं।
यहां बता दें कि गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज का कारोबार दुनिया के 60 देशों में फैला हुआ है। इनमें भारत सहित मध्य-पूर्व, दक्षिणी पूर्वी एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के देश शामिल हैं। आय की बात करें, तो वित्त वर्ष 2020 में कंपनी की आय 46 फीसद बढ़कर 247.51 करोड़ रुपए हो गई थी। इससे पहले वित्त वर्ष 2019 में मुनाफा 556.2 फीसद बढ़कर 6.71 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी के औसत मंथली यूजर्स की संख्या में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई है।
इस गेमिंग कंपनी के मुख्य गेम्स में मोटू-पतलू, छोटा भीम, कैरम क्लैश, ऑगी एंड कॉकरोचेस, वर्ल्ड टेबल टेनिक चैम्पियनशिप और वर्ल्ड क्रिकेट चैम्पियनशिप आदि शामिल हैं। कंपनी का 40 फीसदी राजस्व भारत से, 40 से 41 फीसदी राजस्व उत्तरी अमेरिका से और शेष राजस्व अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका, मध्य-पूर्व और पश्चिम एशिया से आता है। नजारा टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 261 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
बता दें कि इस हफ्ते पांच कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हुए हैं। क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन (Craftsman Automation) और लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स इंडस्ट्रीज (Laxmi Organics Industries) का आईपीओ सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को खुल गया है। वहीं, कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers) का आईपीओ मंगलवार को खुला है। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) और नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) का आईपीओ बुधवार को खुल गया है। इन कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होंगे।