इंडियन ओपनर अभिषेक शर्मा का दावा-दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी हुई:कहा– स्टाफ ने एक से दूसरे काउंटर पर घुमाया, फ्लाइट छूटी

टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी हुई है। इसकी जानकारी खुद अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके दी है। उन्होंने बताया कि इंडिगो स्टाफ के खराब बिहेवियर के कारण उनकी फ्लाइट मिस हो गई। वह छुट्टियां मनाने जा रहे थे। हालांकि इस मामले में इंडिगो की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

अभिषेक को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू हो रही टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया है।

24 साल के अभिषेक ने सोमवार को लिखा-

दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के साथ मेरा सबसे खराब अनुभव रहा। स्टाफ, खासकर काउंटर मैनेजर सुष्मिता मित्तल का व्यवहार बेहद खराब था। मैं सही काउंटर पर समय पर पहुंचा, लेकिन उन्होंने मुझे अनावश्यक रूप से दूसरे काउंटर पर भेज दिया। बाद में मुझे बताया गया कि चेक-इन बंद हो गया है, जिससे मेरी फ्लाइट छूट गई। मेरे पास केवल एक दिन की छुट्‌टी थी। जो अब पूरी तरह बर्बाद हो गई है। इसे और भी बदतर बनाने के लिए वे आगे कोई सहायता भी नहीं दे रहे हैं। यह अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव है और सबसे खराब स्टाफ प्रबंधन है, जो मैंने कभी नहीं देखा है।

विजय हजारे ट्रॉफी में अभिषेक पंजाब के कप्तान अभिषेक विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के कप्तान थे। 2 दिन पहले 11 जनवरी को उनकी टीम को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र के हाथों 70 रनों की हार झेलनी पड़ी थी। अभिषेक ने इस टूर्नामेंट के 8 मैचों में एक सेंचुरी और 3 फिफ्टी के सहारे 467 रन बनाए हैं।

पिछले साल गर्लफ्रेंड ने सुसाइड की थी, क्रिकेटर से भी पूछताछ हुई थी पिछले साल अभिषेक शर्मा की एक्स गर्लफ्रेंड तान्या सिंह ने 19 फरवरी 2024 को सूरत स्थित अपने घर में सुसाइड कर लिया था। उस मामले में पुलिस ने अभिषेक शर्मा से पूछताछ की थी। पढ़ें पूरी खबर