नूंह में गौ तस्करों से छुड़वाए 7 गोवंश:पुलिस को देख छोड़कर भागे दोनों सगे भाई; पहाड़ियों के रास्ते जा रहे थे राजस्थान

हरियाणा के नूंह में फिरोजपुर झिरका क्राइम ब्रांच सेल की टीम ने सात गोवंश को गौ तस्करों से मुक्त कराया है। दोनों आरोपी गोवंश का वध करने के लिए पैदल हांकते हुए लेकर जा रहे थे। आरोपी दोनों सगे भाई है, जो पुलिस को देखकर गोवंश को मौके पर छोड़कर भा गए हैं।

सीएम इंचार्ज बिजेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी एक टीम अपराधों की रोकथाम के लिए गांव लुहिंगाकला के पास मौजूद थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि लुहिंगाकला के रहने वाले मोहम्मद और जानू दोनों सगे भाई गोकशी का धंधा करते है। जो कुछ गोवंश को आपस में बांधकर पहाड़ी के रास्ते पैदल हांकते हुए राजस्थान लेकर जा रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर रेड की।

पुलिस को देख गोवंश को छोड़कर भागे आरोपी

सीआईए प्रभारी ने बताया कि जैसे ही दोनों आरोपियों ने पुलिस को देखा, वह गोवंश को मौके पर ही छोड़कर पहाड़ी के ऊबड़ खाबड़ रास्ते का फायदा उठाकर भागने लगे, जिनका पुलिस ने काफी पीछा किया, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए। पुलिस ने मौके से सात गोवंश को बरामद किया है। जिन्हें आरोपियों ने बड़ी क्रूरतापूर्वक बांधा हुआ था।