दिल्ली विधानसभा चुनाव अपडेट्स:CM आतिशी और संजय सिंह को कोर्ट नोटिस, कांग्रेस ने 300 यूनिट तक फ्री बिजली सहित 3 गारंटियां दी

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली की CM आतिशी और AAP सांसद संजय सिंह को नोटिस जारी किया है। ये नोटिस कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के मानहानि के मामले में दिया गया है। मामले की अगली सुनवाई 27 जनवरी को होगी।

नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने अपनी शिकायत में कहा है कि 26 दिसंबर को नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके और कांग्रेस पर मानहानि करने वाले आरोप लगाए थे।

CM आतिशी और संजय सिंह ने कहा था कि संदीप दीक्षित ने केजरीवाल को हराने के लिए भाजपा से करोड़ों रुपए लिए हैं और वे बीजेपी के साथ मिलकर AAP को हराने की साजिश रचने में शामिल हैं।

कांग्रेस ने तीन नई गारंटियां दी कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव को लेकर तीन गारंटियों का ऐलान किया है। कांग्रेस ने गुरुवार को सरकार बनने पर दिल्ली की जनता को 500 रुपए का सिलेंडर, फ्री में राशन किट और 300 यूनिट तक फ्री बिजली की गारंटी दी।

गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि दिल्ली में सरकार बनने पर कांग्रेस अपनी सभी गारंटियां पूरी करेगी। इस दौरान उनके साथ प्रभारी काजी निजामुद्दीन और दिल्ली कांग्रेस चीफ देवेंद्र यादव भी मौजूद थे।

कांग्रेस की गारंटियां…

1. प्यारी दीदी योजना- कांग्रेस ने 6 जनवरी को पहली चुनावी गारंटी देते हुए प्यारी दीदी योजना लॉन्च की थी। जिसके तहत सरकार बनने पर दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपए महीना देने का वादा किया।

2. जीवन रक्षा योजना- 8 जनवरी को दूसरी गारंटी देते हुए कांग्रेस ने जीवन रक्षा योजना का ऐलान किया था। इसके तहत कांग्रेस दिल्ली के सभी लोगों को 25-25 लाख रुपए का बीमा देने का वादा किया।

3. युवा उड़ान योजना- 13 जनवरी को कांग्रेस ने तीसरी गारंटी देते हुए युवा उड़ान योजना लॉन्च की। इसके तहत दिल्ली कांग्रेस ने दिल्ली में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक हर महीने 8,500 रुपए देने का वादा किया।

4. 500 रुपए का सिलेंडर- 16 जनवरी को कांग्रेस ने चौथी गारंटी देते हुए 500 रुपए का सिलेंडर देने की वादा किया।

5. फ्री राशन किट- 16 जनवरी को कांग्रेस ने पांचवी गारंटी देते हुए फ्री राशन किट देने का वादा किया। राशन किट में 2 किलो चीनी, 1 लीटर तेल, 6 किलो दाल और 250 ग्राम चाय पत्ती मिलेगी।

6. 300 यूनिट तक फ्री बिजली- 16 जनवरी को कांग्रेस ने छठी गारंटी देते हुए 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने का वादा किया।