विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे। उन्होंने 30 जनवरी को दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले मुकाबले में खेलने की पुष्टि की है।
दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने बताया कि विराट ने दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली और टीम प्रबंधन को बताया है कि वह रेलवे के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि, वह 23 जनवरी को सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेलेंगे।
दिल्ली के दो मैच, विराट पहला मैच नहीं खेलेंगे विराट कोहली ने BCCI मेडिकल टीम को सूचित किया है कि उनकी गर्दन में दर्द है। वह इंजेक्शन ले रहे हैं। फिट होने के बाद वह दूसरे मैच से उपलब्ध रहेंगे।
2012 में खेला था आखिरी मैच विराट ने अपना अंतिम रणजी ट्रॉफी मुकाबला 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में खेला था। हाल ही में DDCA ने विराट का नाम 22 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में भी शामिल किया था। विराट के साथ ऋषभ पंत को भी टीम में शामिल किया गया था। पंत ने सौराष्ट्र के विरुद्ध मैच खेलने के लिए मंगलवार (21 जनवरी) को टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
रोहित-जडेजा भी अपनी-अपनी टीम से खेल रहे हैं रणजी शनिवार (18 जनवरी) को चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने घरेलू मैदान पर जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मुंबई के मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की थी। वहीं शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा सहित भारत के अन्य सितारे भी अपनी-अपनी टीमों के लिए रणजी ट्रॉफी के अगले दौर में नजर आएंगे।
3 पॉइंट्स में समझिए, विराट रणजी खेलने को लेकर क्यों सहमत हुए
- न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब बल्लेबाजी विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप रहे। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 23.75 के औसत से 190 रन बनाए। जबकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज में 15.50 के औसत से महज 93 रन बना सके। इन दोनों सीरीज में विराट बार-बार ऑफ स्टंप के बाहर की बॉल पर कैच आउट हो रहे हैं। कई दिग्गज बल्लेबाजों ने उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह दी है।
- BGT हारने के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को अपने बैटिंग स्किल्स सुधारने के लिए समय-समय पर रणजी समेत अन्य घरेलू मैच खेलने होंगे।
- पिछले हफ्ते BCCI ने मुंबई स्थित BCCI के हेडक्वार्टर में भारतीय टीम के प्रदर्शन की समीक्षा की। इस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ होम सीरीज और ऑस्ट्रेलिया दौरे में प्रदर्शन का रिव्यू किया गया। मीटिंग के दौरान बोर्ड मेंबर्स ने सीनियर खिलाड़ियों के डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने पर जोर दिया। साथ ही खिलाड़ियों का रणजी खेलना अनिवार्य किया।
DDCA के अफसर विराट से सवाल पूछने में हिचक रहे सूत्रों के हवाले से 16 जनवरी को जानकारी दी थी कि विराट कोहली सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में नहीं, बल्कि रेलवे के खिलाफ 30 जनवरी से होने वाले मैच में उपलब्ध होंगे।
सौराष्ट्र के खिलाफ मैच खेलने को लेकर विराट कोहली ने DDCA के अधिकारी को अपनी उपलब्धता की जानकारी नहीं दी थी। भास्कर को सूत्रों ने बताया था कि विराट बड़े खिलाड़ी है, ऐसे में उनसे खेलने को लेकर DDCA के अधिकारियों की हिम्मत नहीं हो रही कि उनसे सवाल पूछें। विराट से DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली बात करेंगे, ताकि कोहली 30 जनवरी से होने वाले रणजी मैच में रेलवे के खिलाफ खेलें।