38 घंटे चली विधायक छौक्कर और समर्थक के घर रेड, जानिए क्‍या-क्‍या मिला आयकर टीम को

कांग्रेस के विधायक धर्म सिंह छौक्कर के जीटी रोड स्थित आवास पर आयकर विभाग की रेड दो दिन तक चली। करीब 38 घंटे तक टीम ने अलमारी, दराज सहित कमरों को खंगाला। रात 8 बजे भी अधिकारी अंदर डटे थे। रिकार्ड का सारा सामान बांध लिया गया। पंचकूला और गुरुग्राम से अधिकारियों के निर्देश का इंतजार किया जाता रहा।

उधर, शाम करीब पांच बजे विधायक के अनाज मंडी स्थित दफ्तर में जांच की कार्रवाई पूरी होने पर टीम के सदस्य लौट गए। आयकर विभाग की टीम ने बुधवार छह बजे के करीब विधायक के आवास, दफ्तर और समर्थक के घर में रेड डाली थी। 15 से अधिक अधिकारी विधायक के आवास को खंगाल रहे थे। अनाज मंडी स्थित दफ्तर में चार और पांच अधिकारी समर्थक रामफल के मकान की तलाशी ले रहे थे। सभी को बाहर जाने पर रोक लगा दी गई थी। उनके मोबाइल भी ले लिए गए थे।

आवास पर कोठी के अंदर विधायक के भतीजे प्रवीण, उनकी पत्नी, दो बच्चे सहित, विधायक के बड़े भाई रणधीर सिंह, उसकी पत्नी, बेटे और घरेलू सहायक थे। वीरवार सुबह ही सभी को मोबाइल फोन दे दिया गया था, लेकिन बात करने की इजाजत शाम को दी गई। शाम में बाहर आने की छूट मिलने से सभी ने राहत की सांस ली। घरेलू सहायक दूध सहित सब्जी आदि बाहर से ले जा रहे थे। फोन के चालू होने से बाहर आकर बात भी कर रहे थे।

रात पूरी हो गई थी कार्रवाई

वैसे तो टीम ने बुधवार रात ही अपनी कार्रवाई पूरी कर ली थी। पंचकूला और गुरुग्राम में कार्रवाई चलने के कारण टीम वीरवार रात तक डेरा डाले रही।