दहेज प्रताड़ना के आरोप से जिंदगी हो गई बर्बाद:बरेली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बोला- अब जीना नहीं चाहता, जॉब पर भी खतरा

मैंने पत्नी को लग्जरी लाइफ दी। उसकी हर ख्वाहिश को पूरा किया। विदेश की यात्रा कराई। ससुराल वालों की भी मदद की। अब पत्नी ने मेरे और परिवार पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया है। मैं जीना नहीं चाहता। उसने मेरी जिंदगी नर्क बना दी। ये कहना है बरेली के साफ्टवेयर इंजीनियर का।

विवेक का कहना है कि इस मुकदमे के बाद मेरी नौकरी पर भी संकट आ गया है। पत्नी और ससुराल वालों से इतना परेशान हो गया हूं कि अब वो जीना नहीं चाहता। उसकी पत्नी ने उसकी जिंदगी नर्क बना दी है। विवेक ने मामले की शिकायत एसएसपी बरेली से की है और न्याय की गुहार लगाई है।

2019 में की थी लव मैरिज

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के हार्टमैन कालेज के पास रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर विवेक ने 2019 में शालिनी से लव मैरिज की थी। विवेक ने बताया कि शादी के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को एक बेहतर और लग्जरी लाइफ देने की पूरी कोशिश की। उन्होंने उसे विदेश घूमने का मौका दिया और आर्थिक रूप से हर संभव मदद की।

विवेक बताया कि शादी के बाद हम दोनों थाईलैंड, दुबई, उदयपुर, जयपुर और केरल जैसी खूबसूरत जगहों पर गए। साथ ही, उन्होंने शालिनी और उसके परिवार को लाखों रुपए की आर्थिक मदद भी दी। लेकिन अब वही लोग उन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान कर रहे हैं।

दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

विवेक ने कहा- उनकी पत्नी और उसके परिवार ने उन पर दहेज उत्पीड़न का झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया है। उनका आरोप है कि यह मुकदमा पैसे ऐंठने के लिए किया गया है। विवेक का कहना है, मैंने अपनी पत्नी को हमेशा खुश रखने की कोशिश की। मैंने कभी दहेज नहीं मांगा। इसके बावजूद मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए हैं।

मेरे पास बेगुनाही के सारे सबूत

विवेक का कहना है कि उनके पास अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए सारे सबूत मौजूद हैं। इसमें उनके बैंक स्टेटमेंट, लेन-देन के दस्तावेज और अन्य प्रमाण शामिल हैं। विवेक ने बताया- उन्होंने अपनी अमेरिका की यात्रा रद कर दी है ताकि वह इस मामले को सुलझा सकें।

विवेक ने इस मामले की शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से की है। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि उन्हें न्याय दिलाया जाए और झूठे आरोपों से बचाया जाए।