आगरा में सड़क हादसे में एक परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और दो बच्चे हैं। हादसा रविवार रात 1 बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ। तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराती हुई दूसरी लेन में पहुंच गई, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार कई मीटर तक घिसटती चली गई। कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार चारों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि परिवार दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला था। महाकुंभ में स्नान कर दिल्ली लौट रहा था। हादसा फतेहाबाद इलाके में हुआ।
कार डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के रहने वाले ओमप्रकाश आर्य अपनी हुंडई कार से पत्नी पूर्णिमा और दो बच्चों- बेटी आहना और 4 साल के बेटे विनायक के साथ महाकुंभ गए थे। रविवार रात वह लौट रहे थे।
फतेहाबाद के पास उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर कई फीट उछलती हुई दूसरी लेन में पहुंच गई। सामने से आ रहे ट्रक (डीसीएम) ने कार को रौंद दिया।
कार के गेट को तोड़कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला
रात होने के चलते काफी देर बाद हादसे की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने अंदर फंसे परिवार को कार का गेट तोड़कर बाहर निकाला। सभी की कार के अंदर ही मौत हो चुकी थी। ओमप्रकाश खुद कार ड्राइव कर रहे थे। पुलिस ने मृतकों के पास मिले कागजों और मोबाइल की मदद से दिल्ली में रिश्तेदारों को सूचना दी।
पुलिस को आशंका है कि झपकी आने और तेज स्पीड की वजह से हादसा हुआ। मामले की जांच की जा रही है। जिस डीसीएम ने टक्कर मारी, उसका भी अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।