हरियाणा के पलवल में स्कूल वैन से गिरकर 3 साल के बच्चे की मौत हो गई। वह एक निजी प्लेवे स्कूल में पढ़ रहा था। बच्चा चलती स्कूली वैन की अचानक खिड़की खुलने से नीचे गिरा था। इसके बाद बच्चे का इलाज कराने की जगह ड्राइवर खून से लथपथ हालत में उसे मां की गोद में छोड़कर फरार हो गया।
मां पीछे से चिल्लाती रही कि उसे अस्पताल ले चलो लेकिन ड्राइवर नहीं रुका। जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया जाता, उसकी मौत हो चुकी थी। ड्राइवर ने बच्चे पर ही चलती वैन की खिड़की खोलने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में स्कूल मैनेजमेंट और ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
पूरी घटना के बारे में सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए…
बचपन प्लेवे स्कूल में पढ़ता था, इको वैन में जाता था सहदेव का नंगला गांव की रहने वाली रेखा ने बताया कि मरने वाला उनका 3 साल का बेटा शिवांश था। उसका डीके बचपन स्कूल, हरसनपुर में एडमिशन कराया था। जहां वह प्ले क्लास में पढ़ता था। वह स्कूल की इको वैन में आता-जाता था।
बच्चा खिड़की से नीचे गिरा, ड्राइवर गेट बजाकर पकड़ा गया मां ने आगे बताया कि 27 जनवरी की दोपहर 1.15 बजे शिवांश की स्कूल से छुट्टी हुई। वह ईको वैन से घर लौट रहा था। रास्ते में वह चलती वैन की खिड़की से नीचे गिर गया। दोपहर में अचानक उनके गेट को तेजी से खटखटाया गया। वह बाहर निकली तो शिवांश खून से लथपथ था। बच्चा बेहोश की हालत में भी था। वैन ड्राइवर हरि सिंह ने उन्हें बच्चा पकड़ाया और वहां से फरार हो गया।
शोर मचाया लेकिन वैन ड्राइवर नहीं रुका रेखा ने बताया कि बेटे को इस हालत में देखकर वह बुरी तरह से घबरा गई। उसने शोर मचाकर ड्राइवर को रोकने की कोशिश की ताकि उसे तुरंत अस्पताल ले जा सके लेकिन वह नहीं रुका। इसके बाद परिजन उसे पलवल नागरिक अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वैन ड्राइवर बोला- बच्चे ने अचानक खिड़की खोली इस बारे में आरोपी वैन ड्राइवर से स्कूल में पूछताछ की गई तो उसने कहा कि बच्चा वैन में बैठा था। जब उसका घर नजदीक आया तो उसने अचानक चलती हुई वैन की खिड़की खोल दी। इससे वह नीचे गिर गया। जिस वजह से उसे चोट लग गई।
पुलिस बोली- आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेंगे हसनपुर थाना प्रभारी प्रकाशचंद ने बताया कि शिवांश की मां रेखा की शिकायत पर स्कूल मैनेजमेंट और वैन ड्राइवर हरि सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।