अयोध्या में आज सपा सांसद डिंपल यादव करेंगी रोड शो:सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के लिए जनता से मांगेंगी वोट, 75 स्थानों पर होगा स्वागत

अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में 05 फरवरी को मतदान होंगे। सपा बसपा और आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी के बीच मुकाबला है। तीनों पार्टियों के नेता मतदाताओं को मनाने में जुटे हुए है। गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव अयोध्या के मिल्कीपुर में रहेगी। वे एक रोड–शो करेंगी।

मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में बुधवार को मैनपुरी सांसद डिंपल यादव का रोड- शो 30 जनवरी को होगा। रोड- शो कुमारगंज बाजार से शुरू होगा। लगभग 10 किमी की दूरी पर मिल्कीपुर स्थित पेट्रोल पंप पर समापन होगा। रोड-शो में सांसद डिंपल का कार्यकर्ता लगभग 75 स्थानों पर स्वागत करेंगे। यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनसभा तीन फरवरी को किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर में आयोजित होगी। । रोड शो में सपा की अन्य महिला नेता स्टार प्रचारक इकरा हसन, रागिनी सोनकर और प्रिया सरोज भी शामिल होंगी।

सपा के केंद्रीय नेतृत्व की यह पहली जनसभा है, इस रोड-शो के साथ चुनावी सरगर्मीयां और बढ़ेगी। 3 फरवरी को अखिलेश यादव भी यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेगी।