देश के 12 राज्यों में शनिवार को कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। यूपी, बिहार और दिल्ली में सुबह धुंध छाई रही। वहीं मध्य प्रदेश में अब ठंड के आसार नहीं हैं। यहां फरवरी महीने में अधिकांश शहरों में दिन का अधिकतम टेम्प्रेचर 32 डिग्री के पार पहुंच सकता है।
राजस्थान में इस सीजन दिसंबर-जनवरी में औसत सर्दी रही। अब फरवरी में ठंडक कम रहने का अनुमान है। पिछले 24 घंटे में जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर समेत तमाम शहरों में आसमान साफ रहा और धूप निकली।
जम्मू-कश्मीर में 31 जनवरी से चिल्लई-खुर्द का दौर शुरू हो गया। इस दौरान चिल्लई-कलां से कुछ कम सर्दी पड़ती है। चिल्लई-खुर्द 20 दिन तक चलेगा। इसके बाद 10 दिन तक चिल्लई-बच्चा का मौसम रहेगा। 40 दिन की भीषण सर्दी का दौर, चिल्लई-कलां 30 जनवरी को खत्म हुआ था।