देश के 8 राज्यों में सोमवार को कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, बिहार, असम, मेघालय और ओडिशा शामिल हैं।
मध्य प्रदेश में तीन दिन बाद ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 6 फरवरी से दिन-रात के पारे में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है, जबकि 12 फरवरी से बारिश होने का अनुमान भी है।
राजस्थान में सोमवार शाम से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। जयपुर, बीकानेर संभाग के 13 जिलों में बादल छाएंगे। कहीं-कहीं देर शाम को हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
जम्मू-कश्मीर में पहाड़ी इलाकों में रविवार को बर्फबारी हुई। इनमें गुलमर्ग, गुरेज, पहलगाम, कुलगाम और पुलवामा शामिल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी बर्फबारी होने की संभावना है।