कल की बड़ी खबर रुपए में गिरावट और रेपो रेट में कमी की संभावना से जुड़ी रही। कल के कारोबार में रुपया अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। इसमें अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 67 पैसे की गिरावट देखने को मिली और यह 87.29 रुपए प्रति डॉलर के ऑलटाइम लो पर आ गया है।
रिजर्व बैंक 5-7 फरवरी के बीच अपनी मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक करेगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि सेंट्रल बैंक ब्याज दरों में एक चौथाई परसेंट (0.25%) कटौती कर सकता है। इधर, गोल्ड ने अपना ऑल-टाइम हाई बनाया। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 618 रुपए बढ़कर 82,704 रुपए हो गया है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।