पानीपत में कंपनी से लौट रहे सिक्योरिटी गार्ड की मौत:वाहन ने टक्कर मारी, 3 महीने पहले नौकरी लगी थी, नाइट शिफ्ट में था

पानीपत में गांव बाबरपुर के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पर बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। 70 वर्षीय बुजुर्ग अकेला रहता था। हादसे के बारे में पता लगने पर कंपनी के लोग मौके पर पहुंचे।

कंपनी के एक कर्मचारी ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

3 माह पहले से ही करने लगा था नौकरी

सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में नवीन ने बताया कि वह गांव नारायणा का रहने वाला है। वह एक सिक्योरिटी कंपनी में काम करता है। उनकी कंपनी में 3 माह पहले काली प्रसाद मिश्रा( 70) आया। जिसने बताया था कि उसका कोई नहीं है। उसे नौकरी चाहिए, जिससे वह अपना गुजारा कर सके।

कंपनी में उसे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दे दी थी। वह गांव बाबरपुर के पास एक किराए के मकान में रहने लगा था। उसने अपनी पत्नी और बच्चों के बारे में कभी किसी को कुछ नहीं बताया था। 4 फरवरी की सुबह 7 बजे वह अपनी नाइट ड्यूटी कर अपने कमरे पर चला गया था।

सूचना मिलने पर कंपनी के लोग मौके पर पहुंचे

बाद में कंपनी में पता लगा कि काली प्रसाद मिश्रा का जीटी रोड पर बाबरपुर के पास एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलने पर कंपनी के लोग मौके पर पहुंचे। जहां पहुंच कर पता लगा कि किसी अज्ञात वाहन ने काली प्रसाद को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई है।