अयोध्या के मिल्कीपुर में दरोगा के खिलाफ पोस्ट लिखने के बाद से सपा नेता लापता हो गया है। आरोप है कि उसे दरोगा ने फोन पर धमकाया। कहा- शराब बांटते हो, अखिलेश यादव भी तुम्हें नहीं बचा पाएंगे। मिट्टी में मिला दूंगा। इसका एक ऑडियो भी सामने आया है।
इधर, सपा नेता प्रदीप यादव ने फेसबुक पर पोस्ट लिखा। कहा- दरोगा ने मेरी मृत मां को गाली दी। अब जीने का कोई मतलब नहीं। मेरी मौत के जिम्मेदार SO देवेंद्र पांडेय होंगे। पोस्ट लिखने के बाद से गायब हैं।
यह जानकारी मिलते ही सपा ने अयोध्या पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद अयोध्या पुलिस ने X पर लिखा- प्रदीप यादव नाम का कोई व्यक्ति हिरासत में नहीं है। ऑडियो की जांच कराई जा रही है। मामला इनायत नगर थाना क्षेत्र का है।
अब पूरा मामला पढ़िए…
जिला पंचायत सदस्य कौशल्या यादव ने बताया- मेरे पति प्रदीप यादव के 11 बजे वोट देने जा रहे थे, तभी SO साहब का फोन आया, वो कह रहे थे कि तुम शराब बांट रहे हो। इतनी बातें करते हुए गाली-गलौज करने लगे।
मैं छत खाना बना रही थी, मेरे पति बात करते हुए नीचे गए। वहीं, कमरे में मोबाइल छोड़कर बाहर निकल गए, तब से लापता हैं। पुलिस की टीम रात में कई बार आई।
मेरे पति प्रदीप यादव का कोई पता नहीं है। उन्होंने दोपहर डेढ़ बजे सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली। इसमें लिखा- दरोगा ने मेरी मृत मां को गाली दी है। अब मेरे जीने का कोई मतलब नहीं है।
अब पढ़िए दरोगा और सपा नेता की बातचीत
प्रदीप: हैलो! जी सर
एसओ: बहुत दारू-वारू बांट रहे हो। प्रदीप: कहां हम दारू बांट रहे हैं सर। एसओ: अरे प्रदीप, मैं तुमको कितनी बार चेतावनी दे चुका हूं। प्रदीप: अरे सर, मैं घर पर हूं, ऑन कैमरा घर पर बैठा हूं। एसओ: चुप मारकर शांत हो जाओ, जो मैं बतला रहा हूं। आप एक शब्द छिपा नहीं सकते हो। प्रदीप: कहीं नहीं सर, ऐसी कोई बात नहीं है। एसओ: दिमाग मत खराब हो। अरे सर आप…मैं प्रमाण के साथ बोल दूंगा, फिर ऐसी तैसी कर दूंगा। कोई साला तुमको नहीं बचाएगा। बहुत अखिलेश यादव के गोद में जाकर बैठे रहे हो, मिलकर आए हो। प्रदीप: नहीं सर, मैं तो विधायक रामचंद्र यादव के साथ कल रात में था। एसओ: मिट्टी में मिला दूंगा। गाली….डेढ़ सौ मोटरसाइकिल भेजे हो। छिपाओ मत हमको, मुझे पढ़ाने का प्रयास मत कर… फिर से गाली
सपा बोली- प्रदीप को कुछ हुआ तो जिम्मेदार पुलिस होगी
सपा ने अयोध्या पुलिस को अल्टीमेट दिया है। कहा- इंस्पेक्टर देवेंद्र पांडे ने पार्टी के नेता प्रदीप यादव के साथ अभद्र व्यवहार किया है।अपमान से आहत होकर प्रदीप यादव कहीं चले गए हैं।
अब पुलिस की ही जिम्मेदारी है, उन्हें सकुशल घर पहुंचाना। प्रदीप को कुछ भी हुआ तो जिम्मेदार अयोध्या पुलिस और SO देवेंद्र पांडे होंगे। सपा ने यूपी के डीजीपी को मामले को तत्काल संज्ञान लेने को भी कहा है।