Delhi Nursery Admission 2021: आज जारी होगी चयनित छात्रों की पहली सूची, यहां लें पूरी जानकारी

Delhi Nursery admission: दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी परिपत्र के मुताबिक, निजी स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं में दाखिले की पहली सूची शनिवार जारी होनी है। इसके साथ ही एक प्रतीक्षा सूची भी जारी होगी। पहली सूची शनिवार यानी 20 मार्च को, जबकि 25 मार्च को दूसरी सूची जारी करेंगे। इसके बाद भी अगर किसी स्कूल में सीट खाली रह जाती है तो फिर स्कूल 27 मार्च को तीसरी सूची जारी करेंगे।

सूची में नाम आते ही लें दाखिला

द्वारका स्थित श्री वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य नीता अरोड़ा कहती हैं कि अभिभावक कई स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन करते हैं, पंसद के स्कूल में पहली सूची में नाम नहीं आने पर दूसरी सूची का इंतजार करते हैं, जबकि उन्हें दूसरी सूची के भरोसे नहीं बैठना चाहिए, बल्कि जिस भी स्कूल में पहली सूची में नाम आता है उसमें एक माह की फीस देकर दाखिला ले लेना चाहिए। इसके बाद अगर पंसद के स्कूल की दूसरी सूची में बच्चे का नाम आ जाता है, वहां पर दाखिला करा सकते हैं। पसंद के स्कूल में ही दाखिले के इंतजार में बच्चा दाखिले का मौका खो सकता है।

नेबरहुड, सिबलिंग और एल्युमनाई को मिले ज्यादा अंक

एडमिशन नर्सरी डाट काम के संस्थापक सुमित वोहरा के मुताबिक, इस बार जिन स्कूलों ने अपनी वेबसाइट पर दाखिले से जुड़ा पाइंट क्राइटेरिया अपलोड किया है उसमें सबसे ज्यादा अंक नेबरहूड (स्कूल से घर की दूरी), सिबलिंग (भाई-बहन यदि कोई स्कूल में पढ़ रहा है तो) और एल्युमिनाई को दिए हैं। ऐसे में उम्मीद है बाकि स्कूल भी इसी पाइंट पर ज्यादा अंक तय करें। उन्होंने कहा कि इन पाइंट क्राइटेरिया का अभिभावक दाखिले के लिए ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकते हैं।

बता दें कि कोरोना के चलते इस बार देरी से एमडिशन प्रक्रिया शुरू हुई है, लेकिन दिल्ली सरकार को उम्मीद है कि इसे अभिभावकों और छात्रों को दोनों को राहत मिलेगी।