हरियाणा के फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 38वें अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में 10 फरवरी की सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी सिंगर और रैपर परमीश वर्मा परफॉर्म करने के लिए आ रहे है। मेले के गेट नंबर 4 के पास बनी स्टेज पर शाम के 7 बजे उनका शो शुरू होगा। यह परफॉर्मेंस 2 घंटे तक चलेगी। परमीश के शो के दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होने की उम्मीद है
परमीश वर्मा की गिरती पंजाब के मशहूर सिंगर और रैपरों में की जाती है। उनके रैप और गीत युवाओं को अपनी तरफ खींचते है। परमीश वर्मा की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। परमीश वर्मा एक पंजाबी संगीत और पंजाबी फिल्म उद्योग से जुड़े एक भारतीय गायक, रैपर, निर्देशक और अभिनेता हैं। मेले में दूसरे देशों के कलाकारों ने भी दिखाई अपनी क
परमीश ने फिल्म रॉकी मेंटल से अभिनेता के रूप में डेब्यू किया था। उन्होंने दिल दियां गल्लां जैसी फिल्मों में अहम भूमिका भी निभाई, जिसे उन्होंने लिखा और निर्देशित भी किया था। बाद में उन्होंने सिंघम और जिंद मेरिए जैसी और फिल्में भी बनाई थी।
परमीश ने दिए कई हिट गाने
परमीश वर्मा हमेशा अपने गानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। चाहे फिर वह गाना गाना हो या किसी गाना खुद को फीचर करना हो। परमीश के कई गाने काफी हिट भी हुए हैं, जैसे कि गाल नी कडनी, मेरी मर्जी, पिंडा आले जट्ट, चल ओए, सब फड़े जाएंगे, 4 यार, ले चक मैं आ गया और हसदी तू रह सोहनी सहित अन्य कई गीत शामिल है।