परीक्षा पे चर्चा- PM की स्टूडेंट्स को सीख:कहा- सबके पास 24 घंटे, पढ़ाई न करने का बहाना न बनाएं, टाइम मैनेजमेंट सीखें

परीक्षा पे चर्चा के आठवें एडिशन में पीएम नरेंद्र मोदी दसवीं ओर बारहवीं के स्टूडेंट्स से बोर्ड एग्जाम्स को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

पीएम ने स्टूडेंट्स से कहा- सबसे पास दिन में 24 घंटे ही होते हैं। कोई इतने ही समय में सब-कुछ कर लेता है, तो कोई यही कहता रहता है कि समय नहीं है। ऐसे में टाइम मैनेजमेंट सीखना बहुत जरूरी है।

इस साल यह इवेंट नए इंटरैक्टिव फॉर्मेट में हो रहा है। इस बार इसमें कई सेलिब्रिटीज भी हिस्‍सा ले रहे हैं। पूरा इवेंट 8 एपिसोड में बांटा गया है जिसमें अलग-अलग फील्‍ड की 12 हस्तियां बच्‍चों के सवालों का जवाब देंगी।

कार्यक्रम 8 एपिसोड में

पूरा प्रोग्राम 8 एपिसोड में है। इसमें 12 सेलिब्रिटीज के अलावा UPSC, CBSE और JEE क्लियर करने वाले टॉपर्स और परीक्षा पे चर्चा के पिछले एडिशंस में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं।

पहला: माइंड एंड बॉडी एडिशन

इसमें मोटिवेशनल स्पीकर सद्गुरु अंदरूनी शांति के मार्ग के बारे में बताएंगे। कैसे तैयारी के समय स्ट्रेस फ्री रहना है।

दूसरा: टेक एंड AI एडिशन

टेक्नोलॉजी इंफ्लूएंसर गौरव चौधरी और Edelweiss Mutual Fund की MD और CEO राधिका गुप्ता इस एपिसोड में बताएंगे कि किस तरह स्टूडेंट्स टेक्नोलॉजी को अपने स्टडी पार्टनर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

तीसरा: स्पोर्टस एडिशन इसमें एथलीट्स अवनी लेखरा, मैरी कौम और सुहास LY स्टूडेंट्स को एग्जाम के दौरान प्रेशर मैनेज करना सिखाएंगे।

चौथा: आर्टिस्ट एडिशन

इसमें एक्टर्स विक्रांत मैसी और भूमि पेडनेकर एग्जाम के दौरान फोकस करना और मेमोरी मजबूत रखने के बारे में बताएंगे।

पांचवां: न्यूट्रीशन एडिशन

इसमें शेफ सोनाली सबरवाल, न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर और हेल्थ इंफ्लूएंसर रेवंत हिमातसिंका स्टूडेंट्स को दिमाग के लिए फ्यूल का काम करने वाले फूड्स के बारे में बताएंगे। इसी के साथ सफलता के लिए किस तरह का शरीर होना चाहिए, ये भी बताया जाएगा।

छठा: मेंटल हेल्थ एडिशन

इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मेंटल हेल्थ की अपनी जर्नी के बारे में बताएंगी। इसके साथ ही इस सेशन में मेंटल हेल्थ से जुड़ा स्टिगमा और उससे डील करने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा।

सातवां: टॉपर्स टॉक

पिछले सालों के NEET, JEE और बोर्ड एग्जाम के टॉपर्स स्टूडेंट्स के साथ अपनी जर्नी और सक्सेस मंत्रा शेयर करेंगे।

आठवां: पीएम से बातचीत

इसमें पीएम मोदी बच्‍चों के सवालों के जवाब देंगे।