मस्क का ₹84 हजार करोड़ में OpenAI खरीदने का ऑफर:कंपनी CEO ऑल्टमैन बोले- नो थैंक यू, ट्विटर बेचना हो तो बताइए

टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI को 9.74 बिलियन डॉलर (करीब 84 हजार 600 करोड़ रुपए) में खरीदने का ऑफर दिया है। मस्क की एआई कंपनी xAI के साथ-साथ वेलोर इक्विटी पार्टनर्स, बैरन कैपिटल जैसे इन्वेस्टर्स ने ये ऑफर दिया है।

मस्क के ऑफर को ठुकराते हुए OpenAI सीईओ सैम ऑल्टमैन ने X पोस्ट में कहा- नो थैंक्यू, अगर आप (मस्क) चाहें तो हम ट्विटर (अब X) को 9.74 बिलियन डॉलर (करीब 84,000 करोड़ रुपए) में खरीद लेंगे। इसके जवाब में मस्क ने ऑल्टमैन को “स्कैम ऑल्टमैन” कहा।

मस्क ने कहा, ओपनएआई के लिए ओपन-सोर्स, सेफ्टी-फोकस्ड फोर्स पर लौटने का समय आ गया है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा हो। द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, ये ऑफर मस्क के वकील मार्क टोबेरॉफ के जरिए सोमवार को ओपनएआई के बोर्ड को दिया गया है।

ऑल्टमैन ने इलॉन मस्क के साथ मिलकर शुरू किया था OpenAI

11 दिसंबर 2015 को OpenAI ऑफिशियली लॉन्च हुआ था। इसे इलॉन मस्क, सैम ऑल्टमैन, ग्रेग ब्रॉकमैन, इल्या सुतस्केवर, वोजेक जरंबा, जॉन शुलमैन जैसे टेक्निकल एक्सपर्ट्स और AI रिसर्चर ने मिलकर शुरू किया था।

साल 2024 में कंपनी के लिए 57,167 करोड़ रुपए जुटाए, जिसके बाद कंपनी का वैल्यूएशन 13.60 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। OpenAI का मकसद सिर्फ प्रॉफिट कमाना नहीं है।

OpenAI भी अब ‘capped-profit’ मॉडल पर काम करता है। इसका मतलब है कि इन्वेस्टर्स सिर्फ सीमित मुनाफा ही कमा सकते हैं।

OpenAI के पॉपुलर प्रोडक्ट्स

OpenAI ने 2020 में GPT-3 लॉन्च किया, जो भाषा समझ सकता है और उसे इंसानों की तरह लिख सकता था। जनवरी 2021 में, OpenAI ने Dall-E लॉन्च किया, जो एक जेनरेटिव AI मॉडल है। ये यूजर के लिखे गए टेक्स्ट के बेसिस पर फोटो बनाता है। नवंबर 2022 में कंपनी का सबसे मशहूर प्रोडक्ट ChatGPT रिलीज हुआ। इसे दुनिया का सबसे एडवांस्ड चैटबॉट कहा गया था, क्योंकि यह यूजर्स को हर विषय का जवाब देने की कैपेसिटी रखता था। लॉन्चिंग के मात्र 5 दिनों में ChatGPT ने 10 लाख यूजर्स पार कर लिए। इसके साथ ही AI आधारित एप्स की दुनिया में यह सबसे तेजी से लोकप्रिय होने वाला प्रोडक्ट बन गया।

मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था ट्विटर

इलॉन मस्क ने 27 अक्टूबर 2022 को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब X) खरीदा था। ये डील 44 बिलियन डॉलर में हुई थी। आज के हिसाब से ये रकम करीब 3.6 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा होती है। तब से लेकर अब तक प्लेटफॉर्म में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। मस्क X को ‘एवरीथिंग एप’ बनाना चाहते हैं।

27 अक्टूबर 2022 को ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने सबसे पहले कंपनी के चार टॉप ऑफिशियल्स को निकाला था। इनमें CEO पराग अग्रवाल, फाइनेंस चीफ नेड सेगल, लीगल एग्जीक्यूटिव विजया गड्डे और सीन एडगेट शामिल थे। जब मस्क ने एक्स की कमान संभाली थी तो उसमे करीब 7500 एम्प्लॉई थे, लेकिन अब 2500 के करीब ही बचे हैं।

500 अरब डॉलर के स्टारगेट प्रोजेक्ट पर आमने-सामने हैं मस्क-ऑल्टमैन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रपोज्ड 500 अरब डॉलर के स्टारगेट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क और OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन आमने-सामने आ गए हैं। इलॉन मस्क ने सॉफ्टबैंक की क्षमता पर सवाल उठाए हैं। वहीं, सैम ऑल्टमैन ने मस्क के आकलन को गलत बताते हुए स्टारगेट का बचाव किया था। सैम ऑल्टमैन, इस प्रोजेक्ट में साझेदार हैं, जबकि इलॉन मस्क, ट्रम्प प्रशासन का अहम हिस्सा हैं।