BJP बोली- गौरव गोगोई की पत्नी के ISI से कनेक्शन:कांग्रेस सांसद बोले- … तो मैं RAW एजेंट; असम CM ने जांच की मांग की

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर आरोप लगाया कि गोगोई की पत्नी के तार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े हैं। भाटिया ने कहा- राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि उनकी लड़ाई इंडियन स्टेट से है। अब गोगोई की पत्नी के संबंध पाकिस्तान की ISI से निकले हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान प्लानिंग कमीशन के सलाहकार अली तौकीर शेख के साथ गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न काम करती थीं। राहुल गांधी और गोगोई भारत को कमजोर कर रहे हैं। वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सरकार से जांच की मांग की है।

लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गोगोई ने आरोपों को फर्जी बताते हुए खारिज किया। उन्होंने कहा- मेरी पत्नी पर ISI एजेंट होने का आरोप है, तो मुझे रॉ एजेंट भी कहा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए ऐसे निराधार आरोप लगा रही है। भाजपा ने लोकसभा चुनाव से पहले भी उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने के लिए ऐसा ही अभियान चलाया था।

गोगोई ने कहा कि असम विधानसभा चुनाव में अभी एक साल बाकी है, लेकिन ऐसा लगता है कि भाजपा कमजोर पड़ गई है। लोगों का भाजपा पर से भरोसा उठ रहा है, इसलिए उन्होंने मुझ पर ये आरोप लगाए हैं।

आरोपों पर मुझे कोई आपत्ति नहीं

गोगोई ने कहा- अगर मेरी पत्नी पाकिस्तान की ISI एजेंट है, तो मैं भारत का रॉ एजेंट हूं। मुझे कोई आपत्ति नहीं है अगर एक परिवार जिसके खिलाफ कई मामले और कई आरोप हैं वो मेरे खिलाफ आरोप लगाता है। असम के मुख्यमंत्री ये आरोप केवल अपने खिलाफ आरोपों से ध्यान हटाने के लिए लगा रहे हैं।

असम CM सरमा की मांग- पाकिस्तान कनेक्शन की जांच हो

CM सरमा ने कहा कि गोगोई को बिना जवाब दिए नहीं छोड़ा जा सकता। मुख्यमंत्री CM ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि पाकिस्तान दूतावास में भारतीय युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और ब्रेनवॉश करने के आरोप की गहन जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि गोगोई को ISI से संबंध, युवाओं के ब्रेनवॉश करने और कट्टरपंथी बनाने के लिए पाकिस्तान दूतावास में ले जाने और पिछले 12 वर्षों से भारतीय नागरिकता लेने से इनकार करने के आरोपों के बारे में गंभीर सवालों के जवाब देना चाहिए।

दरअसल, हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में गौरव गोगोई और उनकी पत्नी के पाकिस्तानी एजेंसी से संभावित संबंधों और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने की गतिविधियों के बारे में चिंता जताई गई थी। इन रिपोर्ट्स ने राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है।