न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज जीती:पाकिस्तान को 5 विकेट से फाइनल हराया; डेरिल मिचेल और टॉम लैथम की फिफ्टी, ओरूर्क को 4 विकेट

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को ट्राई सीरीज का फाइनल हराकर खिताब जीत लिया है। कराची के नेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को पाकिस्तान ने बैटिंग चुनी। टीम 49.3 ओवर में 242 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने 45.2 ओवर में 5 विकेट खोकर ही टारगेट हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड से विलियम ओरूर्क ने 4 विकेट लिए। डेरिल मिचेल और टॉम लैथम ने फिफ्टी लगाई। पाकिस्तान से कप्तान मोहम्मद रिजवान 46 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। नसीम शाह ने 2 विकेट लिए।

न्यूजीलैंड ने दूसरे ओवर में विकेट गंवाया

243 रन के टारगेट के सामने न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। विल यंग 5 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। डेवोन कॉन्वे और केन विलियमसन ने फिर 71 रन की पार्टनरशिप की। विलियमसन 34 रन बनाकर आउट हुए। कॉन्वे भी फिफ्टी नहीं लगा सके और 48 रन बनाकर आउट हो गए।

मिचेल की फिफ्टी, लैथम ने जीत दिलाई

108 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद डेरिल मिचेल और टॉम लैथम ने टीम को संभाला। मिचेल 57 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद लैथम भी 56 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ग्लेन फिलिप्स ने 20 और माइकल ब्रेसवेल ने 2 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

पाकिस्तान से नसीम शाह ने 2 विकेट लिए। शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और सलमान अली आगा को 1-1 विकेट मिला। न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज में सभी मैच जीते, जबकि पाकिस्तान को इकलौती जीत साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही मिल सकी।

यहां से पाकिस्तान की पारी…

रिजवान-सलमान फिफ्टी से चूके

पाकिस्तान से रिजवान ने 76 बॉल पर 46 रन बनाए। जबकि आगा सलमान ने 65 बॉल पर 45 रनों की पारी खेली। तैय्यब ताहिर ने 38 और बाबर आजम ने 29 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओरूर्क ने 4 विकेट झटके। माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर ने 2-2 विकेट लिए। जैकब डफी और नाथन स्मिथ को एक-एक विकेट मिला।

रिजवान और सलमान फिफ्टी चूके

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान और आगा सलमान फिफ्टी बनाने से चूक गए हैं। रिजवान 46 और सलमान 45 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले दोनों ने चौथे विकेट के लिए 120 बॉल पर 88 रन की पार्टनरशिप करके पाकिस्तानी पारी को संभाला। टीम ने 54 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां बाबर आजम 29 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन स्मिथ ने कॉट एंड बोल्ड किया।

बाबर आजम के 6 हजार रन पूरे, अमला की बराबरी की

आउट होने से पहले बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे किए। वे सबसे तेज 6 हजार रन बनाने के मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला के बराबर हैं। दोनों बल्लेबाजों ने एक समान 123 पारियों में 6 हजार रन पूरे किए हैं। इस सूची में तीसरा नाम विराट कोहली का है। विराट ने 136 पारियों में यह अचीवमेंट हासिल की थी।

कीवियों के नाम रहा पहला पावरप्ले

टॉस जीतकर बैटिंग कर रही पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम ने 10 ओवर में दो विकेट पर 48 रन ही बनाए। यहां फखर जमान और साउद शकील आउट हो चुके हैं।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी

फाइनल मुकाबले का टॉस पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने जीता। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।