कल की बड़ी खबर जनवरी में थोक महंगाई से जुड़ी रही। जनवरी महीने में थोक महंगाई घटकर 2.31% पर आ गई है। इससे पहले दिसंबर में ये 2.37% पर थी। रोजाना के जरूरत के सामान और खाने-पीने की चींजे सस्ती होने से महंगाई घटी है।
जियो स्टार ने एक नया OTT प्लेटफॉर्म ‘जियो हॉटस्टार’ लॉन्च कर दिया है। यह प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मर्जर से बना है। वहीं, भारतीय स्टॉक मार्केट की वैल्यूएशन आज यानी शुक्रवार (14 फरवरी) को 4 ट्रिलियन डॉलर (करीब 346.78 लाख करोड़ रुपए) के नीचे आ गई।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज गिरावट रहने की संभावना है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।