निगम चुनाव को लेकर अहीरवाल में राजनीति गर्माई:राव नरबीर बोले- क्रिमिनल मेयर चुनाव लड़ रहे; हयातपुरिया का जवाब- हम राव इंद्रजीत के कार्यकर्ता

गुरुग्राम में नगर निगम के मेयर चुनाव को लेकर अहीरवाल बेल्ट में BJP के भीतर की राजनीति गरमा गई है। इसकी शुरुआत कैबिनेट मंत्री राव नरबीर के बयान से हुई। नरबीर मानेसर नगर निगम के मेयर उम्मीदवार सुंदरलाल यादव के कार्यक्रम में पहुंचे थे।

यहां नरबीर ने बिना नाम लिए कहा- इस चुनाव में ऐसे-ऐसे लोग वोट मांगने आएंगे, जिनका बहुत बड़ा क्रिमिनल रिकॉर्ड है। यदि आप क्रिमिनल को यहां से मेयर बनाएंगे तो क्या उम्मीद आप कर सकते हैं कि आपके इलाके की व्यवस्था कैसी होगी। एक आम आदमी का जीना दूभर हो जाएगा या फिर फिरौती का काम चल जाएगा या और बुरे-बुरे काम यहां होने लग जाएंगे।

राव नरबीर का यह इशारा मानेसर नगर निगम से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं डॉ. इंद्रजीत यादव की तरफ था, जो पहले गैंगस्टर रहे राकेश यादव हयातपुरिया की पत्नी हैं।

इसके जवाब में हयातपुरिया ने कहा कि हम राव इंद्रजीत के कार्यकर्ता हैं। हम चुनाव जीते मतलब राव इंद्रजीत मेयर बन गए। इसी वजह से राव नरबीर ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं।

हयातपुरिया ने कहा- राव नरबीर के लिए जीत आसान नहीं

राकेश हयातपुरिया से जब राव नरबीर के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- हम मेयर बनेंगे तो समझो राव इंद्रजीत बन गए। सुंदरलाल (BJP उम्मीदवार) जीत गया तो राव नरबीर बन गया। राव नरबीर अपनी जनसभा में खुद कह रहे हैं कि जीत आसान नहीं है। जब प्रदेश सरकार का एक मंत्री ये सब कह रहा है तो मानेसर से हमारी जीत निश्चित है। राव नरबीर को हमारी जीत से डर है। इसलिए वे मेरे बारे में ऐसा बोल रहे हैं।

जिला अध्यक्ष बोले- कितना बड़ा बदमाश हो, मुझे फोन कर देना

गुरुग्राम से भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल यादव ने कहा कि अगर गलत हाथ में सीट चली गई तो लूट मचाई जाएगी। इस लूट को यहीं दबा देना है। किसी से डरना नहीं है। हम सरकार हैं। चाहे कितना भी बड़ा बदमाश हो, हम उससे निपटने में सक्षम हैं। प्रचार के दौरान कोई दिक्कत आए तो मुझे फोन कर देना।

अहीरवाल में राव Vs राव

दक्षिणी हरियाणा अहीरों के बाहुल्य वाला अहीरवाल इलाका है। यहां अभी तक केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत का दबदबा रहा है। हालांकि राव इंद्रजीत के मुकाबले राव नरबीर भी अहीरवाल का बड़ा चेहरा हैं। 2019 में उनकी विधानसभा टिकट कट गई थी, लेकिन 2024 में वह सीधे अमित शाह से मिलकर टिकट ले आए। अहीरवाल क्षेत्र में इन दोनों नेताओं को एक-दूसरे का विरोधी माना जाता है।

मानेसर को 2020 में नगर निगम बनाया गया था। नगर निगम बनने के बाद यहां पहली बार चुनाव हो रहे हैं। यहां 20 वार्ड हैं। मतदाताओं की संख्या 1,31,757 हैं। चुनाव के लिए यहां 69 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।