Delhi Nursery Admissions 2021: दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट आज यानी कि 20 मार्च, 2021 को जारी की जा चुकी है। ऐसे में जिन पैरेंट्स ने अपने बच्चे के लिए इन कक्षाओं में आवेदन किया था, वे संबंधित स्कूलों की ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर लिस्ट देख पाएंगे। पैरेंट्स ध्यान दें कि नर्सरी दाखिले की मेरिट लिस्ट में चयनित छात्रों के नाम के साथ-साथ उनमें से प्रत्येक के अंक भी शामिल होंगे।प्रत्येक उम्मीदवार को 100 में से अंक दिए जाएंगे। वहीं एक बार मेरिट सूची अपलोड होने के बाद, माता-पिता संबंधित दस्तावेज स्कूल में जमा कर सकते हैं। इसके बाद स्कूल द्वारा आयोजित प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। उन्हें प्रवेश शुल्क भी जमा करना होगा।
नोटिफिकेशन के अनुसार दिल्ली के नर्सरी, केजी और कक्षा एक में प्रवेश के लिए सामान्य श्रेणी के 75 फीसदी आरक्षित सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं आरक्षित वर्ग के 25 प्रतिशत सीटों का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।
ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
नर्सरी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होने की तारीख- – 18 फरवरी, 2021
नर्सरी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की डेट समाप्त होने की तारीख- 4 मार्च, 2021
पहली सूची जारी करने की तारीख- 20 मार्च, 2021
प्रवेश के लिए दूसरी लिस्ट जारी होने की तारीख – 25 मार्च, 2021
प्रवेश प्रक्रिया का खत्म होने की तारीख – 31 मार्च, 2021
शैक्षिक सत्र 2021-22 का पहला दिन- 1 अप्रैल, 2021