रहमत ने 13 मीटर भागकर डाइविंग कैच लपका:ग्राउंड में बिल्ली घुसी, मार्करम ने SA के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में फास्टेस्ट फिफ्टी लगाई; मोमेंट्स&रिकॉर्ड्स

चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रन से हरा दिया। कराची स्टेडियम में रायन रिकेलटन के पहले ICC टूर्नामेंट शतक के दम पर टीम ने 315/6 का स्कोर बनाया। जवाब में रबाडा के 3 विकेट से अफगानी टीम 43.3 ओवर में 208 रन पर सिमट गई।

शुक्रवार को कई मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। रिव्यू में बचे बावुमा अगली बॉल पर आउट हुए। राशिद ने अपनी बॉलिंग में रिकेलटन को रन आउट किया। रहमत ने 13 मीटर भागकर डाइविंग कैच लिया। मैच के बीच में ग्राउंड पर काली बिल्ली घुसी। मार्करम SA के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज बने।

पढ़िए AFG Vs SA मैच के मोमेंट्स&रिकॉर्ड्स…

1. नबी को पहली बॉल पर विकेट

साउथ अफ्रीका ने छठे ओवर में पहला विकेट गंवाया। यहां टोनी डी जॉर्जी 11 रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में अपना पहला ओवर डाल रहे मोहम्मद नबी ने अजमतुल्लाह ओमरजई के हाथों टोनी को कैच कराया। जॉर्जी तीसरी बार ऑफ स्पिन बॉल पर आउट हुए।

2. राशिद खान चोटिल हुए

साउथ अफ्रीकी पारी के 21वें ओवर में राशिद खान चोटिल हो गए। ओवर की तीसरी बॉल डाल रहे राशिद पर रायन रिकेलटन ने सामने की तरफ शॉट खेला। बॉल पकडने की कोशिश में राशिद अपने आपको चोटिल कर बैठे। यहां बॉल उनके बाएं हाथ के कलाई पर लगी। हालांकि, फिजियो की जांच के बाद राशिद ने वापस से बॉलिंग शुरू की।

3. रिव्यू में बचे बावुमा अगली बॉल पर आउट

साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा 58 रन बनाकर आउट हुए। वे मोहम्मद नबी की बॉल पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में डीप मिडविकेट पर खड़े सेदिकुल्लाह अटल को कैच थमा बैठे। इससे पहल बावुमा DRS पर आउट होने से बचे थे। उन्हें फील्ड अंपायर ने आउट करार दिया था। बावुमा ने रिव्यू लिया जिसमें दिखा कि बॉल लेग स्टंप के बाहर जा रही थी।

4. राशिद ने रिकेलटन को रन आउट किया

अफगानी पारी के 36वें ओवर में शतकवीर रायन रिकेलटन रन आउट हो गए। राशिद की तीसरी बॉल पर रिकेलटन ने डिफेंस करके रन लेने के लिए आगे निकले, बॉल बॉलिंग कर रहे राशिद के पास गई। उन्होंने कीपर की तरफ थ्रो किया और रिकेलटन रन आउट हो गए।

5. रहमत ने 13 मीटर भागकर डाइविंग कैच

48वें ओवर में डेविड मिलर आउट हुए। फजलहक फारूकी के ओवर की आखिरी बॉल पर मिलर ने कवर की तरफ बड़ा शॉट खेला। बाउंड्री लाइन के करीब रहमत शाह ने 13 मीटर की दौड़ लगाई और कैच पकड़ लिया।

6. मैदान में बिल्ली घुसी

अफगानिस्तान की पारी के आठवें ओवर में काली बिल्ली मैदान में घुस गई। कराची स्टेडियम के ग्राउंड्समैन ने बिल्ली को मैदान से बाहर किया।

7. सिक्स लगाने की अगली बॉल पर बोल्ड हुए जादरान

10वें ओवर में साउथ अफ्रीका ने दूसरा विकेट गंवाया। यहां इब्राहिम जादरान 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कगिसो रबाडा ने चौथी बॉल पर बोल्ड किया। इससे पहले इस ओवर की तीसरी बॉल पर जादरान ने छक्का जमाया।

8. 50 के स्कोर पर अफगानिस्तान को 2 झटके लगे

  • बावुमा ने छलांग लगाकर कैच पकड़ा

अफगानिस्तान ने 15वें ओवर में दो विकेट गंवाए। वायन मुल्डर के ओवर की चौथी बॉल पर कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी शून्य पर आउट हुए। उन्हें वायन मुल्डर ने बावुमा के हाथों कैच कराया। मिड ऑफ पर खड़े कप्तान टेम्बा बावुमा ने हवा में छलांग लगाकर कैच पकड़ा।

  • यानसन के डायरेक्ट हिट पर अटल रन आउट

13वें ओवर की आखिरी बॉल पर सेदिकुल्लाह अटल (16 रन) रनआउट हुए। उन्हें मार्को यानसन ने डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट किया। रबाडा की फुल लेंथ बॉल को सेदिकुल्लाह ने सामने की तरफ खेला। मिड ऑफ पर खड़े मार्को यानसन ने स्टंप पर डायरेक्ट थ्रो किया और अटल रन आउट हो गए।

अब रिकॉर्ड्स…

फैक्ट्स…

  • ऑलराउंडर मोहम्मद नबी चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के ओल्डेस्ट डेब्यूटेंट बने। उनकी उम्र 40 साल 51 दिन है। अमेरिका के डोनोवन ब्लेक इस रिकॉर्ड के टॉप पर है, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 साल 284 दिन में डेब्यू किया था।
  • अफगानी टीम ने आज रिस्ट बॉलर्स से 19 ओवर फेंकवाए। इससे ऐसा चैंपियंस ट्रॉफी में 1998 में ढाका में हुआ था। जिम्बाब्वे के पॉल स्ट्रैंग और मरे गुडविन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 ओवर फेंके थे।
  • साउथ अफ्रीका से 4 बल्लेबाजों ने 50+ का स्कोर बनाया। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 2017 के लीग मैच यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
  • अफगानिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने 315/6 का स्कोर बनाया। यह चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के द्वारा बनाया गया सेकेंड हाईएस्ट टोटल है। इससे पहले 2002, कोलंबो में केन्या के खिलाफ प्रोटियाज ने 316/5 का स्कोर बनाया था।

मार्करम ने 33 बॉल पर फिफ्टी लगाई एडेन मार्करम साउथ अफ्रीका के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज बने, उन्होंने 33 बॉल पर हाफ सेंचुरी लगाई। उनसे पहले यह रिकॉर्ड ग्रीम स्मिथ के नाम था, जिन्होंने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 40 बॉल पर अर्धशतक लगाया था।