ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आठवां मैच आज इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार भिड़ेंगी।
इंग्लैंड और अफगानिस्तान इस चैंपियंस ट्रॉफी में अपना-अपना पहला मैच हार गई थीं। इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से, तो अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका ने 107 रन से हराया था। दोनों टीमों को पहले खिताब की तलाश है।
मैच डिटेल्स, आठवां मैच ENG vs AFG तारीख:
26 फरवरी स्टेडियम:
गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर टाइम:
टॉस- 2:00 PM, मैच स्टार्ट- 2:30 PM
हेड टु हेड में इंग्लैंड आगे दोनों टीमें वनडे में ओवरऑल 3 बार भिड़ी हैं। तीनों ही मुकाबले वर्ल्ड कप के दौरान खेले गए हैं। इसमें इंग्लैंड ने 2015 और 2019 के मैच जीते। वहीं, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 2023 वर्ल्ड कप में 69 रन से हराया था।
कार्स टूर्नामेंट से बाहर
इंग्लैंड के ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स पैर की उंगली में चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए है। उनकी जगह 20 साल के रेहान अहमद को टीम में मौका मिला है। कार्स दाएं हाथ के बल्लेबाज और तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने इस चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के पहले मैच में 8 रन बनाने के अलावा 69 रन देकर एक विकेट लिया था।
डकेट ने पिछले मैच में शतक लगाया था
इंग्लैंड के लिए इस साल बेन डकेट ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम 4 मैचों में 296 रन हैं। डकेट ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक (165) लगाया था। हालांकि, अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे।
स्पिनर आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनके नाम 4 मैचों में 8 हैं। उन्हें पिछले मैच में एक विकेट मिला था।
रहमत शाह टीम के टॉप स्कोरर
रहमत शाह अफगानिस्तान के इस साल के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 90 रन बनाए थे, लेकिन ये रन टीम की जीत के लिए काफी नहीं थे। टीम के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी टॉप विकेट टेकर हैं। नबी ने पिछले मैच में 2 विकेट लिए थे।
पिच रिपोर्ट
गद्दाफी स्टेडियम में ज्यादातर हाई स्कोरिंग मैच खेले गए हैं। यहां की पिच बैटिंग-फ्रेंडली होती है और यही वजह है कि यहां बड़े स्कोर वाले मुकाबले देखने को मिलते हैं।
यहां अब तक 70 वनडे खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 35 और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 33 मैच जीते हैं। वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका। एक मैच टाई भी हुआ है। यहां का हाईएस्ट स्कोर 375/3 है, जो पाकिस्तान ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था। गद्दाफी स्टेडियम का हाईएस्ट रन चेज 349/4 है, जो पाकिस्तान ने 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था।
वेदर रिपोर्ट
बुधवार को इंग्लैंड-अफगानिस्तान मुकाबले के दौरान लाहौर का मौसम अच्छा रहेगा। इस दिन यहां बादल रहेंगे, हालांकि बारिश के चांस नहीं है। पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और मौसम भी गर्म रहेगा। तापमान 14 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं, हवा 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 इंग्लैंड:
जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जैमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैमी ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड।
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद और फजल-हक फारूकी।