हरियाणा CM की सुरक्षा चूक में खुलासा:कार के पास पहुंचने वाला युवक AAP नेता रहा, हिसार का रहने वाला; पुलिस बोली-मानसिक रूप से अस्वस्थ

हरियाणा के पंचकूला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार के पास पहुंचने वाला युवक नसीब सिंह हिसार का रहने वाला है। साल 2011 से नसीब सिंह पिंजौर की लेखराम कॉलोनी में रह रहा है। वह आम आदमी पार्टी (AAP) का नेता भी रह चुका है।

सेक्टर-7 थाने में नसीब के खिलाफ 4 गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। इसमें 10 साल से लेकर उम्रकैद और मृत्यु दंड तक का प्रावधान है। फिलहाल उसके परिवार से कोई थाने में नहीं पहुंचा है। पुलिस आज उसके घर जा सकती है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि नसीब मानसिक रूप से अस्वस्थ है। परिवार ने उसका चंडीगढ़ PGI में भी इलाज कराया था। सोमवार को नसीब ने पुलिसकर्मियों से कहा था कि उसे दवाइयां देकर मेंटली टार्चर किया गया है।

CM की कार के पास जाकर खड़ा हुआ युवक सोमवार (3 मार्च) को पंचकूला के रेड बिशप होटल में प्री बजट को लेकर मीटिंग बुलाई गई थी। यहां मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अलावा पक्ष और विपक्ष के विधायक भी पहुंचे। दोपहर 1 बजे के करीब सिख युवक बाइक लेकर होटल के पास खड़ी CM सैनी की कार के पास पहुंच गया।

वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को देखकर रोकने की कोशिश की। युवक की पुलिसवालों के साथ बहस हो गई। इसके बाद युवक होटल से रोड की तरफ चला गया। होटल के गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बाइक को रोक लिया और उसकी चाबी निकालने की कोशिश की, लेकिन युवक उनसे बहस करता रहा। इस दौरान वहां दूसरे पुलिस कर्मी पहुंचे और युवक की बाइक की चाबी निकाल ली।

पुलिस अधिकारी से बोला- हाथ तोड़ दूंगा जब पुलिसकर्मी चाबी निकाल रहा था तो युवक पुलिस को धमकाने लगा। कहने लगा कि अगर चाबी निकाली तो मैं तुम्हारे हाथ तोड़ दूंगा। काफी बहस के बाद भी पुलिस ने युवक को चाबी नहीं दी। इसके बाद युवक बाइक वहीं छोड़कर पैदल निकल गया। पुलिस ने युवक को रुकने के लिए कहा, लेकिन वह रुका नहीं। कुछ दूर जाकर दो पुलिस कर्मियों ने उसे रोक लिया और बात करने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका।

युवक ने जाते-जाते कहा कि मेरे परिवार का 13 साल तक शोषण किया गया है। दवाई देकर मुझे मेंटली टार्चर किया गया है। आखिर में युवक ने पुलिस कर्मियों से कहा कि मैं डेरामुखी से तुम्हारी शिकायत करूंगा। एक किलोमीटर तक युवक कुछ न कुछ बड़बड़ता ही गया। आगे जाकर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।