IND vs AUS सेमीफाइनल फैंटेसी-11:भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को चुन सकते हैं कप्तान, ऑस्ट्रेलियाई बैटर ट्रैविस हेड को उप कप्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफीइनल मुकाबला आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा।

मैच में फैंटेसी-11 के लिए आप भारत के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कप्तान चुन सकते हैं और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड को उप कप्तान चुन सकते हैं।

विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर जोश इंग्लिस को चुन सकते हैं।

  • जोश इंग्लिस चैंपियंस 2025 के खेले दो मैच में उन्होंने 120 रन बनाए हैं। इस साल खेले 3 मैचों में 125.66 की स्ट्राइक से 142 रन बनाए हैं। वहीं भारत के खिलाफ अब तक 4 वनडे में 77 रन बनाए हैं।

बैटर्स बल्लेबाज के तौर पर ट्रैविस हेड, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा को टीम में शामिल कर सकते हैं।

  • ट्रैविस हेड ने चैंपियंस ट्रॉफी के खेले 2 मैचों में 144.44 की स्ट्राइक से 65 रन बनाए हैं। वहीं इस साल खेले 3 ODI मैचों में 131.74 की स्ट्राइक से 83 रन बनाए हैं। वहीं भारत के खिलाफ खेले 9 मैचों में 101.76 की स्ट्राइक से 345 रन बनाए हैं।
  • श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी के खेले 3 मैचों में 79.25 की स्ट्राइक से 149 रन बनाए हैं। वहीं इस साल खेले 6 ODI मैचों में 100.60 की स्ट्राइक से 331 रन बनाए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 11 मैचों में की 102.62 स्ट्राइक से 274 रन बनाए हैं।
  • शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी के खेले 3 मैचों में 82.41 की स्ट्राइक से 150 रन बनाए हैं। वहीं इस साल खेले 6 ODI मैचों में 93.15 की स्ट्राइक से 408 रन बनाए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 7 मैचों में 94.44 की स्ट्राइक से 272 रन बनाए हैं।
  • रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के खेले 3 मैचों में 111.76 की स्ट्राइक से 76 रन बनाए हैं। वहीं इस साल खेले 6 ODI मैचों में 118.56 की स्ट्राइक से 198 रन बनाए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 45 मैचों में 96.00 की स्ट्राइक से 2379 रन बनाए हैं।

ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को चुन सकते हैं।

  • ग्लेन मैक्सवेल ने चैंपियंस ट्रॉफी के खेले 2 मैचों में 213.33 की स्ट्राइक से 32 रन भी बनाएं। वहीं 6.61 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी लिए हैं। भारत के खिलाफ अब तक खेले 32 मैचों में 86.7 के स्ट्राइक से 760 रन बनाने के साथ ही 9 विकेट भी लिए हैं।
  • हार्दिक पंड्या ने चैंपियंस ट्रॉफी के खेले 3 मैचों में 103.92 की स्ट्राइक से 53 रन बनाएं है। वहीं 4.56 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी लिए हैं। वहीं इस साल खेले 6 मैचों में 6 विकेट लेने के साथ ही 201 रन भी बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक खेले 13 मैचों में 557 रन बनाने के साथ ही 12 विकेट भी लिए हैं।
  • अक्षर पटेल ने चैंपियंस ट्रॉफी के खेले 3 मैचों में 103.92 की स्ट्राइक से 53 रन बनाएं है। वहीं 4.27 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट भी लिए हैं। वहीं इस साल खेले 6 मैचों में 7 विकेट लेने के साथ ही 216 रन भी बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक खेले 6 मैचों में 231रन बनाने के साथ ही 6 विकेट भी लिए हैं।

बॉलर्स बॉलर्स के तौर पर मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और काइल जैमिनसन को शामिल कर सकते हैं।

  • एडम जम्पा ने चैंपियंस ट्रॉफी के खेले 2 मैचों में 6.22 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 4 विकेट भी लिए हैं। वहीं इस साल खेले 4 मैचों में 5.96 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 5 विकेट लिए हैं। जबकि भारत के खिलाफ अब तक खेले 23 मैचों में 35 विकेट ले चुके हैं।
  • कुलदीप यादव ने चैंपियंस ट्रॉफी के खेले 3 मैचों में 4.87 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 5 विकेट भी लिए हैं। वहीं इस साल खेले 5 मैचों में 4.98 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 7 विकेट लिए हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक खेले 22 मैचों में 31विकेट ले चुके हैं।
  • वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी के खेले 1 मैच में 4.20 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 5 विकेट भी लिए हैं। वहीं इस साल खेले 2 मैचों में 4.80 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 6 विकेट लिए हैं।