उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को बीते दिनों आम से लेकर खास तक, कई लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ा था। उन्होंने युवाओं के पहनावे को लेकर ऐसा बयान दिया जिसकी चौतरफा चर्चा हुई। उन्होंने रिप्ड जींस पहनने वालों की आलोचना की। जिसके बाद तीरथ सिंह रावत की हर किसी ने निंदा की। अब इस कड़ी में मशहूर गायक अदनान सामी का भी नाम जुड़ गया है।
अदनान सामी सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय देने के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेबाकी से राय रखते रहते हैं। तीरथ सिंह रावत के बयान के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अदनान सामी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक मोटे शख्स की तस्वीर साझा की है। इस शख्स की शर्ट का एक बटन टूटा हुआ है।
वहीं इसी तस्वीर में दूसरे शख्स की टांग नजर आ रही है। उस शख्स ने रिप्ड जींस पहनी हुई है। इस तस्वीर को साझा करते हुए अदनान सामी ने मजेदार ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अब क्योंकि हम हर बात में इतनी ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं, फिर चाहे हमारा काम हो या ना हो, ऐसे में क्या हम थोड़ी सी चिंता फटी शर्ट की तरफ नहीं दिखा सकते?’
अदनान सामी का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। गायक के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट को पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हाल ही में देहरादून में एक वर्कशॉप के दौरान कहा, ‘आजकल युवा फटी जींस (रिप्ड जींस) पहनकर चल रहे हैं, क्या यह सब सही है…यह कैसे संस्कार हैं। फटे कपड़े पहनना शान बन चुका है। अब फटी जींस पहनकर युवक-युवतियां फर्क महसूस करते हैं।’
तीरथ सिंह रावत ने आगे कहा, ‘फैशन की ओर युवाओं का झुकाव उन्हें अपनी संस्कृति से दूर कर रहा है। संस्कारवान बच्चे कभी नशे के चंगुल में नहीं फंसते और जीवन में कभी असफल भी नहीं होते। पश्चिमी सभ्यता के पीछे भागने की बजाय हमें अपनी संस्कृति को अपनाना चाहिए। इसके लिए अभिभावकों को बच्चों के लिए समय निकालना होगा।’ तीरथ सिंह रावत के इस बयान की काफी चर्चा हो रही है।