लखनऊ में सिल्वर लाइन अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल से एक युवती कूदकर सुसाइड कर ली। नीचे गिरते ही सिक्योरिटी गार्ड और अपार्टमेंट के लोग पहुंचे। देखा तो वह खून से लथपथ बेहोश पड़ी थी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके से पहुंची पुलिस उसे लोहिया अस्पताल लेकर पहुंची। यहां डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
मां और बहन के साथ रहती थी
अपार्टमेंट में मोहिनी का फ्लैट 501 में है। यहां वह मां और छोटी बहन रागिनी के साथ रहती थी। पिता का कुछ साल पहले देहांत हो गया है। बहन रागिनी सिटी मांटेसरी स्कूल में टीचर है। इंस्पेक्टर बीबीडी अजय नारायण सिंह ने कहा कि मोहिनी के सिर में दर्द होता था। इसलिए वो डिप्रेशन में थी। यही कारण है कि गुरुवार रात 11.30 बजे उसने छलांग लगा दी।
कैंची और चाकू लेकर बैठी थी छोटी बहन
घटना के बाद घर में मौजूद छोटी बहन रागिनी कैंची और चाकू लेकर बैठी थी। वो अपने हाथ की नस काटने का प्रयास कर रही थी। हालांकि आसपास के लोगों ने उसे रोककर चाकू और कैंची छीन लिया। इसके बाद रागिनी मंदिर के पास बैठकर रोती रही। पास से जैसे ही कोई हटता तो रागिनी वापस धारदार हथियार खोजने लगती।