IIFA-अवॉड्‌र्स के लिए जयपुर पहुंचे शाहरुख,फैंस को फ्लाइंग किस दिया:माधुरी बोलीं- मुझे रील बनाना काफी पसंद; तेजाब फिल्म के गाने पर डांस किया

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड्‌र्स 8 और 9 मार्च को अपनी सिल्वर जुबली जयपुर में मनाएगा। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में होने वाले इवेंट के लिए शुक्रवार शाम करीब 5 बजे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जयपुर पहुंचे।

इस दौरान दो फ्लाइट के यात्री भी एयरपोर्ट के अंदर मौजूद थे, जिसके कारण एयरपोर्ट पर भीड़ हो गई। एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे पैसेंजर शाहरुख की एक झलक के लिए गेट पर ही रुक गए।

शाहरुख ने कार में बैठने के दौरान फ्लाइंग किस देकर फैंस का अभिवादन किया। शाहरुख तीन दिन जयपुर में रहेंगे। वे 9 मार्च को IIFA अवॉड्‌र्स में परफॉर्मेंस देंगे।

इससे पहले, कार्तिक आर्यन, करण जौहर, शाहिद कपूर, नोरा फतेही, निमरत कौर, करिश्मा तन्ना और सिंगर श्रेया घोषाल व मीका सिंह भी जयपुर आए। श्रेया घोषाल और मीका सिंह आईफा अवॉड्‌र्स में परफॉर्म करेंगे। रेखा, करीना कपूर जैसे सितारे भी IIFA अवॉड्‌र्स में शिरकत करेंगे।

अवॉड्‌र्स शो के लिए गुरुवार (6 मार्च) से ही सेलिब्रिटी गेस्ट का पहुंचना शुरू हो गया था। सबसे पहले आने वालों में माधुरी दीक्षित, नुसरत भरूचा, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और विजय वर्मा शामिल हैं।

माधुरी बोलीं- शादी के बाद अच्छे से अपनी जिंदगी को जिया है

हयात रिजेंसी में हुए टॉक शो ‘द जर्नी ऑफ वीमेन इन सिनेमा’ में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने कहा- शादी के बाद अच्छे से अपनी जिंदगी को जिया है। मेरे पार्टनर बहुत अच्छे हैं। फैमिली, हाउस हसबैंड इन सबके साथ रहना किसी सपने की तरह है। मुझे अपने करियर में बहुत अच्छे रोल करने का मौका मिला।

माधुरी ने कहा- मृत्युदंड जैसी आर्ट फिल्म भी मैंने की, जो मेरे जीवन की एक यादगार फिल्म है। जब मैंने मृत्युदंड की तो लोगों ने मुझे वह रोल करने से रोका था। उन्हें लगता था, वह मेरे करियर के लिए ठीक नहीं है। लेकिन उस वक्त मैंने वह फिल्म की। जो मेरे करियर में काफी महत्वपूर्ण साबित हुई।

करण जौहर और कार्तिक आर्यन करेंगे IIFA अवॉड्‌र्स होस्ट

IIFA डिजिटल अवॉड्‌र्स 8 मार्च को होंगे, जिसे अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी होस्ट करेंगे। तीनों एक्टर ने गुरुवार को जेईसीसी में होस्टिंग की रिहर्सल की।

9 मार्च को IIFA अवॉड्‌र्स का ग्रैंड फिनाले करण जौहर और कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे। सेरेमनी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे परफॉर्मेंस देंगे।

नुसरत-पारुल ने आमेर महल में किया शूट

आमेर महल में आईफा अवॉड्‌र्स का शूट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस नुसरत भरूचा और पारुल गुलाटी साथ नजर आईं। दोनों ने आमेर महल की सीढ़ियां उतरते हुए सीन शूट किया। इस दौरान साथी कलाकार उन पर फूल बरसाते रहे।