जडेजा, हर्षित और अर्शदीप का गंगनम स्टाइल डांस:कोहली-रोहित ने डांडिया खेलकर जीत सेलिब्रेट की; भारत ने 4, न्यूजीलैंड ने 2 कैच छोड़े; मोमेंट्स

भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। दुबई में हुए फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। कप्तान रोहित शर्मा के शानदार 76 रन की बदौलत टीम ने 49 ओवर में 252 रन का टारगेट हासिल किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने डेरेल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल की फिफ्टी के सहारे 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए थे।

रविवार को कई मोमेंट्स देखने को मिले। रचिन रवींद्र को 2 ओवर में 3 जीवनदान मिले, फिर कुलदीप ने अपनी पहली बॉल पर उन्हें बोल्ड कर दिया। ग्लेन फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाकर गिल का कैच पकड़ा। भारत ने 4 तो कीवी टीम ने 2 कैच छोड़े। जडेजा, हर्षित और अर्शदीप ने गंगनम स्टाइल डांस किया।

फाइनल जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली डांडिया खेलते दिखे। दोनों प्लेयर्स ने स्टंप को हाथ में लेकर डांस किया।