योगी सरकार में राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा- अगर सफेद टोपी वाले को रंग से डर लगता है तो होली के दिन घर में ही नमाज पढ़ें। जैसे होली पर मस्जिद को तिरपाल से ढक दिया जाता है। महिलाएं हिजाब पहनती हैं, वैसे ही सफेद टोपी वाले तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से नमाज पढ़ने के लिए निकलें। इससे उनकी टोपी और सफेद कपड़े रंग और गुलाल से बचे रहेंगे।
दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने सोमवार को अलीगढ़ में मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने यह भी कहा कि होली साल में केवल एक बार आती है। होली खेलने वाले रंग डालते समय यह नहीं देखते कि रंग कितनी दूर तक जा रहा है।
मंत्री ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में होली को लेकर कहा- वहां राम मंदिर बनना चाहिए। इसके लिए मैं अपनी पूरी पूंजी लगाने को तैयार हूं। जब मंदिर बनेगा, तो पहली ईंट खुद रखूंगा।
संभल सीओ के बयान से सियासत गरमाई, पढ़िए क्या कहा था
6 मार्च को संभल में पीस कमेटी की बैठक में सीओ अनुज चौधरी ने कहा था- शुक्रवार तो साल में 52 बार आता है, होली एक बार आती है। अगर रंग से परहेज है तो नमाज घर में ही पढ़ लेना।
हालांकि बाद में अनुज चौधरी ने कहा- मेरा स्पष्ट संदेश है, जिसमें कैपेसिटी हो रंग खेलने की, जिसका बड़ा मन हो वह बाहर निकले। नहीं तो अनावश्यक कोई भी आदमी बाहर न निकले।
अपने बच्चों के साथ घर में रहें। अपने घर में नमाज पढ़ें। घर में भी तो पढ़ते हैं। कोरोना टाइम में भी तो घर में पढ़ी। इत्तफाक से इस बार जुमा होली के दिन आया है। यह बहुत छोटी-सी बात है। मैं यह चाहता हूं कि सब मिलकर होली खेलें। रंग से कोई छोटा-बड़ा नहीं होता।
संभल सीओ के बयान का CM ने किया सपोर्ट
2 दिन पहले सीएम योगी ने संभल CO अनुज चौधरी का खुलकर समर्थन किया था। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा- जो हमारा पुलिस अधिकारी है, वह पहलवान रहा है। अर्जुन अवार्डी है। पूर्व ओलंपियन रहा है। अब पहलवानी के लहजे में बोलेगा तो कुछ लोगों को बुरा लग सकता है। लेकिन जो बात सच है, उस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए।
डीजीपी बोले- पुलिस पूरी तरह से सतर्क
इस बार 64 साल के बाद होली रमजान के जुमे के दिन मनाई जाएगी। इस देखते हुए पुलिस अलर्ट है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि होली और उसके साथ पड़ने वाली जुमे की नमाज को लेकर विशेष सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। जो संवेदनशील जिले हैं, वहां विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। इसमें मुरादाबाद, संभल, रामपुर, मेरठ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, बरेली जैसे जिले शामिल हैं।